Sunday, December 10, 2023

घर पर ही प्लास्टिक के बोतलों में इस तरह उगाएं लाल टमाटर, तरीका बहुत ही आसान है, जान लें

गार्डनिंग का शौक हर किसी को रहता है लेकिन इसमें आने वाली लागत से बहुत से लोगों को समस्या आती है। जैसे गार्डनिंग के लिए मार्केट से बीज या फिर नर्सरी से पौधे को खरीदकर घर लाना और उसकी देखभाल करना। ऐसे में अगर आप ये जान जाएं कि किस तरह आप स्वयं बीज की बुआई कर पौधे तैयार कर लें तो लोगों को खुशी मिलेगी। हालांकि इसके लिए आपके पास जानकारी भी होना चाहिए।

इसी बात को ध्यान रखते हुए हम इस लेख द्वारा आपको ये बताएंगे कि आप किस तरह बीज से पौधा तैयार करें और ये फल देने लगे। इस लेख में आपको टमाटर के बीज से किस तरह पौधा कर उससे हार्वेस्टिंग करनी है ये सारी जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त एक वीडियो भी दिखाया जायेगा जिससे आप ये हर काम आसानी से सिख लेंगे। – How to grow Tomato in plastic bottles

ऐसे करें टमाटर के बीज अंकुरित

इसके लिए सबसे पहले आप एक छोटी सी बाउल लें और इसमें 2 छोटे कप नॉर्मल पानी तथा 3 कप उबला हुआ पानी लेना है। फिर इसमें आपको टमाटर के बीज लेने हैं। ये बीज आपके घर या फिर मार्केट के भी हो सकते हैं। अब इसे बाहर निकाल लेना है और एक टिसू पेपर को हल्का सा भीगा लेना है और बीज को छानकर उस टिसू पेपर में रख लेना है। अब इसे अच्छी तरह पेपर में रैप करके रख लेना है और इस टिशु पेपर को एक अलग छोटी बाउल में रखकर पॉलिथीन से कवर करते हुए रख देना है। – How to grow Tomato in plastic bottles

अब आपको अंडे के कवर या फिर इसके खोल के साइज के कोई कंटेनर लेना है और इसमें एक छोटा सा नीचे की तरफ होल कर देना है फिर इसमें कोकोपिट डालना है। अब आपका बीज 8 घंटे बाद यहां लाना है और बीज को डालकर इसके ऊपर एक बार और कोकोपिट डालते हुए इन सबको सीड्स ट्रे में रख देना है। हल्की सिंचाई कर इन्हें ऐसे ही छोड़ देना है। ध्यान रहे 7 दिनों तक आपको इसकी हल्की सिंचाई करते रहना है। – How to grow Tomato in plastic bottles

यह भी पढ़ें:- परम्परागत खेती को छोड़कर हरियाणा का यह किसान सालाना कमा रहे 7 लाख रूपए

7 दिन बाद देखे बीज का अंकुरण

जब आप 7 दिनों बाद यह देखेंगे तो आपका बीज अच्छी तरह अंकुरित होकर स्वस्थ्य और छोटे पौधे का रूप ले चुका होगा। अब आपको अपने घर के बेकार पड़े प्लास्टिक के थोड़े लंबे और चौड़ाई वाले बोतल लेने होंगे ताकि इसे काटकर आप इसमें अंकुरित बीज को लगा लें। आपको इस बोतल में नीचे ड्रेनेज होल बनाना होगा ताकि पानी निकासी होता रहे। – How to grow Tomato in plastic bottles

हो चुका है पौधा तैयार

आप चाहे तो गमले का भी चयन कर सकते हैं। अब इस प्लास्टिक के बोतल आपको मिट्टी,कोकोपिट तथा कामपोस्ट को मिश्रित कर इसमें रख लेना है। फिर इसमें उस अंकुरित हुए बीज के छोटे पौधे को लगाना होगा। अब आपको इसकी सिंचाई कर इसे बालकनी या धूप वाले जगह में रख देना है। आगे आपको इसकी हल्की सिंचाई करते रहना है और देखभाल करनी है। 20 दिनों बाद आप यह देखेंगे कि किस तरह आपका ये पौधा काफी स्वस्थ्य और हरा-भरा हो चुका है। अब आपको इसमें उर्वरक डालनी है। – How to grow Tomato in plastic bottles

वीडियों देखें:-

हो चुका हार्वेस्टिंग के लिए टमाटर तैयार

आगे इसकी सिंचाई करते रहना है। जब ये 60 दिनों का हो जाए तो आपको अब इसमें फूल तथा छोटे टमाटर देखने को मिलेंगे। जिसके उपरांत आपको इसमें नीम की खल्ली डालनी है और सिंचाई करनी है। अब आपका पौधा 75 दिनों के बाद हार्वेस्टिंग के लिए रेडी है। आप ये देख सकते हैं कि किस तरह आपके पौधे में गुच्छेगार टमाटर लाल होकर पक चुके हैं और अब आप इसे हार्वेस्ट कर सकते हैं। – How to grow Tomato in plastic bottles