Wednesday, December 13, 2023

डायबिटीज रोगियों के लिए यह पौधा है बहुत लाभकारी, इन टिप्स की सहायता से इसे अपने घर पर ही लगाएं

हम सभी अक्सर अपने गार्डन में उन पौधों को लगाए रखते हैं जिनकी विशेषताओं से हम अपरिचित होते हैं। उन्हीं पौधों में से एक है सदाबहार फूल का पौधा। सदाबहार भी एक औषधीय पौधा है जो डायबिटीज के लिए लाभकारी होता है। आज के इस लेख द्वारा हम आपको ये विस्तृत जानकारी देंगे कि किस तरह अपने गार्डन में सदाबहार का पौधा लगाएं और किस तरह सेवन करें कि डायबिटीज की समस्या दूर हो।

निम्न सामग्रियां

• उचित मिट्टी

• मिट्टी का गमला

• मिट्टी

• उर्वरक तथा

• पानी

करें सही बीज का चयन

सदाबहार लगाने से पूर्व आप बीज का अच्छी तरह निरीक्षण करें और सही बीज का ही चयन करें। आप यह बीज नर्सरी या मार्केट से खरीद सकते हैं। हालांकि सदाबहार के बीज के अतिरिक्त इस के छोटे-छोटे पौधे भी लगते हैं परंतु आप चाहें तो वैसे भी इसको उगा सकते हैं। ध्यान रहे आपको बस ये देखते रहना है कि बीज लगाने के बाद कोई कीट इसे खा ना जाए या फिर ये गल ना जाए। -Benifits of Evergreen Flower

यह भी पढ़ें:-अब सालोंभर बगीचे में खिलेंगे फूल, इन तरीकों से लगाएं सदाबहार पौधा: Gardening

ऐसे लगाएं बीज

बीज लगाने से पूर्व आप पहले मिट्टी को अच्छी तरह तोड़ लें और उसे गमले में भरकर रख दें ताकि उसमें थोड़ी धूप लग जाएं। अब आप एक मिट्टी में कम्पोस्ट मिलाकर इसे अच्छी तरह मिश्रित करें। ध्यान रहे आपका यह कंपोस्ट ऑर्गेनिक होना चाहिए क्योंकि अगर आप केमिकल युक्त कंपोस्ट का उपयोग करेंगे तो इससे पौधों को हानि होगी और वह मर भी सकते हैं। अब आप एक पौधा या बीज लें और मिट्टी की थोड़ी सी गुङाई करके उसमें इसे लगा दे और हल्की पानी डाल दें।
-Benifits of Evergreen Flower

रखें निम्न बातों का ध्यान

पौधे को लगाने के बाद आपको यह ध्यान रखना है कि इसे अत्यधिक धूप ना मिले क्योंकि इससे आपका पौधा जल सकता है। जब यह पौधा 3-4 इंच का हो जाएगा तब इसे आप धूप में रखें तो इससे कुछ ज्यादा हानि नहीं होगी। इसके अतिरिक्त आपको नेचुरल कीटनाशक स्प्रे का भी छिड़काव करते रहना है ताकि इसमें कीट ना लगे। समय-समय पर इसमें खाद और सिंचाई करते रहें। मात्र दो से तीन माह के बाद आप का पौधा तैयार हो जाएगा और यह फूल देने लगेगा। –Benifits of Evergreen Flower

यह भी पढ़ें:-14 वर्षों से चिल्ड्रेन स्ट्रीट नाम से शिक्षा का अलख जला रहे हैं मथुरा के सतीश शर्मा, संवर रहा बच्चों का जीवन

डायबिटीज के इलाज में लोग इसकी पत्तियां और फूल का सेवन करते हैं हलांकि अगर आपको ज्यादा समस्या है तो आप डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।