आजकल लोगों के बीच गार्डेनिंग को लेकर अधिक क्रेज देखने को मिल रहा है। गार्डेनिंग करने के अनेकों फायदे हैं जैसे अगर आपके पास कोई काम नहीं है तो आप गार्डेनिंग करके स्वयं को व्यस्त रख सकते हैं। इससे आपके घर में सकारात्मकता आएगी और घर सुंगधित भी होगा।
वैसे तो आप अपनी गार्डेनिंग की शुरुआत कभी भी कर सकते हैं। लेकिन गर्मियों के मौसम में अधिक गर्मी के कारण कुछ-न-कुछ समस्या होती रहती है। ऐसे में अगर आप एक बेहतर गार्डेनिंग करना चाहते हैं तो मई या जून के महीने में अपने गार्डन में कुछ नियमों का पालन अवश्य करें जिससे आपका गार्डन बेहतर होगा।
आज के इस लेख में हम आपको ये जानकारी देंगे कि मई या जून के महीने में गार्डेनिंग के लिए किस टिप्स को फॉलो करें। साथ ही आप एक वीडियो भी देखेंगे जिससे आपका ये कार्य सरल हो जाएगा। आईए इन निम्न बिंदुओं पर गौर फरमाते हैं….
- पौधों को रखे तेज धूप से दूर
सबसे महत्वपूर्ण बिंदु ये है कि अगर आपने गार्डन में कुछ पौधों को लगाया है तो उनका गर्मियों के मौसम में विशेष ध्यान रखें। क्योंकि हम सभी इस बात से परिचित हैं कि किस तरह गर्मियों के मौसम में पौधे सुख जाते हैं या फिर वे मृत हो जाते हैं। आप अपने पौधों को नेट या फिर छायादार जगह पर रख सकते हैं ताकि ये सूखे नहीं। साथ ही आप हिम्यूडिटी और मॉयश्चर का विशेष ध्यान रखें। इसके लिए आपको अपने पौधों के पास बाल्टी में पानी भरकर रखना होगा जिससे इसकी हिम्यूडिटी और मॉयश्चर दोनों कायम रहेगा। -Follow these tips for gardening in the month of May and June
- रखें सिंचाई का विशेष ध्यान
हम सभी जानते हैं कि अपने पौधों को सही और जीवित रखने के लिए इन्हें पानी देना आवश्यक होता है। स्पेशली गर्मियों के महीने में पौधों को पानी की अधिक आवश्यकता होती है इसलिए आप सिंचाई का विशेष ध्यान रखें। आप उनकी सिंचाई समय-समय पर करें साथ ही उन्हें अधिक मात्रा में पानी दें। ध्यान रहे आपको सिर्फ जड़ो में पानी नहीं देना बल्कि पौधों की जड़ों से लेकर तनों तथा पत्तियों सबको अच्छी तरह से भिगाना है। यूं समझिए कि आप सुबह-शाम दोनों वक्त अपने पौधों को भरपूर पानी से नहला रहे हैं ताकि उन पर गर्मी का प्रभाव कम पङे। -Follow these tips for gardening in the month of May and June
- कर लें कम्पोस्ट का निर्माण
आप मई तथा जून महीने में अच्छी तरह कम्पोस्ट का निर्माण कर सकते हैं। ये कम्पोस्ट आपके किचन वेस्ट से बन सकता है। इसके लिए आपको एक मटका लेना है और इसमें नीचे सुखी पत्तियों के लेयर को बिछाना है फिर आपको अपने किचन का वेस्ट या गीला कचरा लेना है और इसमें डालना है। अब आप फिर से इसके ऊपर सुखी पत्तियों को डाल दें और इसे ढ़क कर रख दें। अब आप इसे स्टोर करके रख सकते हैं। आप चाहे तो मई या जून महीने में लीफ कम्पोस्ट भी बना सकते हैं इसके लिए आपको एक बोरी में इसे इकठ्ठा करके रखना है और इसके मुंह को पानी डालकर बांध देना है जिससे आपका पत्तियों का कम्पोस्ट तैयार हो जाएगा। -Follow these tips for gardening in the month of May and June
- मिट्टी को कर सकते हैं तैयार
अगर आपके गार्डन में गमलों में लगाया गया कोई पौधा सूख चुका है तो आप इन गमलों में सूखे पौधे को निकाल कर बाहर फेंक दें और मिट्टी को निकालकर धूप में रख दें। इससे आपके मिट्टी में जो भी बैक्टीरिया या फंगस होगा वह मर जाएगा और आपका मिट्टी अगली बुआई के लिए तैयार हो जाएगा। आप अपने इस मिट्टी को स्टोर करके रख सकते हैं ताकि अगले पौधे को इसमें लगा सकें। आप अपने गमले की भी सफाई अच्छी तरीके से कर सकते हैं और उन्हें स्टोर करके रख सकते हैं। क्योंकि जैसे ही बरसात का मैसम प्रारम्भ होगा ये सारे कार्य करने मुश्किल हो जाएंगे। क्योंकि हर तरफ गिला-गिला होने से कचरा फैलेगा और समस्या होगी। -Follow these tips for gardening in the month of May and June
- नए पॉट को करें स्टोर
आप नर्सरी से नीम की खल्ली या सरसों की खल्ली खरीदकर इसी महीने में लाकर रख लें। क्योंकि ये भी इस महीने में सुखा होता है और आप इसे डब्बो में आसानी से स्टोर करके रख सकते हैं। आप चाहें तो डीएपी या यूरिया को भी स्टोर करके रख सकते हैं। आप वर्मीकम्पोस्ट या कोई फर्टिलाइजर मई या जून महीने में स्टोर करके रख लें। आप इसी माह में नए पॉट को खरीदकर लाए और उन्हें भी स्टोर करके रख लें। साथ ही आप अपने गार्डन के लिए रेत को भी स्टोर करके रख लें। -Follow these tips for gardening in the month of May and June
वीडियो यहाँ देखें:-👇👇
- गार्डेनिंग टूल को करें स्टोर
हम सभी जानते हैं कि पौधों को लगाने के लिए छोटे-छोटे टूल्स की आवश्यकता होती है। इसलिए ये आवश्यक है कि आप गार्डेनिंग टूल को अपने गार्डेनिंग के लिए रखें। आप मई या जून के महीने में अपने गार्डेनिंग के लिए टूल्स को ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद कर रख लें। इसके अतिरिक्त आपको कोकोपीट को खरीदकर उन्हें भी पेस्ट बनाकर स्टोर करके रख लें। -Follow these tips for gardening in the month of May and June
- रखें बीज को स्टोर करके
हम सभी जानते हैं कि पौधों को तैयार करने के लिए बीज की अपनी एक अलग भूमिका है। हालांकि कुछ पौधे कटिंग से भी लगते हैं लेकिन बीज वाला पौधा थोड़ा अलग और मजबूत होता है। ऐसे में आप अपने गार्डन में लगे हुए पौधों के फलों तथा फूलों से बीज निकाल लें और उन्हें स्टोर रखें तथा बरसात में लगाने के लिए रख लें। -Follow these tips for gardening in the month of May and June
यह भी पढ़ें:-नींबू के पत्तों से इस तरह उगाएं नींबू के पौधे, बेहतर ग्रोथ के साथ उत्तम उत्पादन होगा
- लगाएं कटिंग वाले पौधे
आप इसी माह में कटिंग वाले पौधों को लगा लें और इनकी सिंचाई करते रहे जिससे ये अधिक नमी के कारण गलेंगे नहीं और जैसे ही बरसात होगी ये अधिक ग्रोथ करने लगेंगे। आप बल्ब वालों पौधों को भी मई और जून महीने में लगा सकते हैं। आप इन पौधों को नर्सरी से या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। -Follow these tips for gardening in the month of May and June
- पाउडर को करें तैयार
आप अपने पौधों के लिए केले या फिर चायपति का पाउडर इसी महीने में तैयार कर लें और इसे आगे के लिए रख लें। क्योंकि अधिक धूप के कारण कोई भी चीज का पाउडर आसानी से बन जायेगा। आप अपने पौधों के लिए कोई पेस्ट इस महीने तैयार कर उसे रखे लें। -Follow these tips for gardening in the month of May and June
यह भी पढ़ें:-ग्राफ्टिंग विधि से कैसे तैयार करें बोनसाई पौधा, जान लें पूरा तरीका
- गमलों को पेंट करके दे नया लुक
अगर आपका गमला पुराना हो चुका है या आप अपने गार्डन को नया लुक देना चाहते हैं तो ये कार्य इस महीने सम्भव है। आप अपने गमलों की रंगाई-पुताई करके उन्हें नया कर सकते हैं। आप अपने पसन्द के अनुसार कलर सिलेक्ट करें और उन्हें गमलों में लगाएं क्योंकि गर्मी के कारण ये जल्दी सुख जाएगा और आपका गमला कलरफुल लगेगा। –Follow these tips for gardening in the month of May and June
The Logically पर लिखा गया ये लेख हमारे पाठकों को अवश्य पसन्द आएगा और वह अपने गार्डेनिंग के लिए उपर्योक्त दिए गए निम्न बिंदुओं को फॉलो कर अपने गार्डन को बेहतर बनाने में सफल होंगे। -Follow these tips for gardening in the month of May and June