पर्यावरण की जरूरत को समझते हुए ज्यादातर लोग अपने घरों में पौधा लगाते हैं। इससे न केवल आपके घर का एनवायरनमेंट स्वच्छ रहेगा बल्कि आपका घर देखने में भी काफी खूबसूरत लगेगा। हालांकि कुछ पौधे ऐसे होते है जिन्हें हिंदू धर्म के अनुसार घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे ही पौधों में से एक है तुलसी का पौधा। हिंदू ग्रंथों के अनुसार कोई भी पूजा-पाठ इस पौधे के बिना संपन्न नहीं होती है इसलिए ज्यादातर लोग तुलसी का पौधा लगाना पसंद करते हैं। – Easy way to grow Tulsi plant at home.
तुलसी के पौधे की देखभाल
तुलसी का पौधा लगाना तो आसान है, लेकिन उसका देखभाल करना थोड़ा मुश्किल जरूरी है। अगर आप इसकी ठीक से देखभाल नहीं करते हैं, तो आपका पौधा सूखने लग जाता है। अगर आप पहली बार घर में तुलसी का पौधा लगा रहे हैं, तो उसकी मिट्टी तैयार करते समय कुछ बातों का खयाल रखना जरूरी है। किसी भी पौधे को लगाते वक्त उसकी मिट्टी को अच्छी तरह तैयार करना बहुत जरूरी हैं क्योंकि मिट्टी अच्छी रहेगी तब ही आपके पौधे की ग्रोथ अच्छी तरह हो पाएगी।
मिट्टी की करें अच्छी तरह जांच
तुलसी का पौधा लगाने से पहले यह जांच करें कि मिट्टी की प्रकृति पौधे के हिसाब से ठीक है या नहीं क्योंकि मिट्टी की प्रकृति के ऊपर ही पौधे की पूरी ग्रोथ निर्भर करती है। ऐसे में अगर आपको मिट्टी के बारे में जानकारी होगी, तो आप आसानी से मिट्टी तैयार कर सकते है, जैसे कि आपको मिट्टी में खाद कितनी मात्रा में डालनी है, पानी का इस्तेमाल कितना करना है। इसके अलावा अन्य सामग्री कितनी मात्रा में इस्तमाल किया जाएगा।
पौधे के लिए उपजाऊ मिट्टी का करें इस्तेमाल
रिसर्च के मुताबिक तुलसी के पौधे के लिए तुलसी को अतिरिक्त जैविक खाद के साथ वातित, झरझरा, अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी की आवश्यकता होती है। आपको बता दें कि इस तरह की मिट्टी में पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है इसलिए तुलसी का पौधा लगाते समय उपजाऊ मिट्टी का इस्तमाल करें। ज्यादा चिपचिपी मिट्टी पौधों की जड़ों के लिए अच्छी नहीं होती है। मिट्टी को गमले में डालने से पहले उसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें। – Easy way to grow Tulsi plant at home.
ग्रोथ के लिए बीज को सही तरीके से लगाना है जरूरी
पॉटिंग बनाने के लिए उसमे खाद, पत्ती के सांचे और वृद्ध के लिए पुराने मिश्रण या फिर कूड़े की खाद का उपयोग करें। इसके अलावा कार्बनिक पदार्थों बाजार से भी आसानी से उपलब्ध है। आप इसे मिट्टी की प्रकृति हिसाब से भी खरीद सकते हैं। मिट्टी के अलावा ग्रोथ के लिए बीज को गमले में सही तरीके से लगाना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर बीज गमले में सही तरीके से नहीं लगता, तो पौधे की ग्रोथ समय के अनुरूप नहीं होता है और पौधा वक्त से पहले ही मर जाता है। मिट्टी को अच्छी तरह से खुरचने के बाद बीज को मिट्टी में 4-5 इंच की गहराई में अच्छी तरह से दबा दें। साथ ही आप तुलसी की कटिंग भी मिट्टी में लगा सकते हैं।
पौधा लगाने के लिए इन चीजों की है जरूरत
अक्सर ऐसा होता है कि सही तरीके से बीज लगने के बाद भी पौधे की सही तरह ग्रोथ नहीं हो पाती है। ऐसा मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी के वजह से होता है इसलिए मिट्टी के ph लेवल का ध्यान रखें और नियमित रूप से पोषक तत्व मिलाते रहें, जैसे खाद, पीट, खाद, नाइट्रलाइज चूरा, या छाल चिप्स आदि। इससे मिट्टी में नमी बनी रहती है, मिट्टी को अम्लीकृत रहता है और पौधों को पोषण प्रदान करने में भी मदद मिलती हैं। तुलसी के पौधे की मिट्टी तैयार करते समय इन बातों का रखे ध्यान। घर पर तुलसी का पौधा उगाने के लिए इन चीजों की है जरूरत।
गमला
मिट्टी
खाद
पानी
आसानी से घर में उगा सकते है तुलसी का पौधा
पौधा लगाने के लिए सबसे पहले आप तुलसी के बीज या फिर कटिंग लें और उसे गमले में लगाने के लिए मध्यम या बड़ा आकार के गमले लें। अब आप उस गमले में 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट लें और दोनों को अच्छी तरह से मिला लें। उसके बाद बीज को गमले में लगा दें और उसमें पानी डाले। अब आपका गमला पूरी तरह से तैयार है। इस तरह आप आसानी से घर में तुलसी का पौधा उगा सकते है। – Easy way to grow Tulsi plant at home.