Home Startup Story

इस तरह शुरू करें कार्टन बॉक्स बनाने का बिजनेस और कमाएं कम लागत में अच्छा मुनाफा

Corrugated Box Business

आज प्रतियोगिता के दौर में हर कोई चाहता है कि वह ऐसा व्यवसाय अपनाए जिसमें कम लागत में अच्छा लाभ मिल सके और वह एक सफल उद्यमी का सफर तय करें। लेकिन इस बीच लोग ये चयन नहीं कर पाते हैं कि कौन-सा व्यवसाय प्रारंभ करना सही है और किससे उन्हें अच्छा मुनाफा मिल सकता है।

अगर आप भी एक सफल उद्यमी बनना चाहते हैं लेकिन सही व्यवसाय का चयन नहीं कर पा रहे हैं तो हमारे साथ इस लेख पर बने रहें। इस लेख में आप ये जानकारी लेंगे कि आखिर किस व्यवसाय से अच्छा लाभ कमाएं और इसकी शुरुआत कैसे करें? इस लेख के अतिरिक्त आप एक वीडियो भी देखेंगे जिससे आपको हर चीज समझना आसान होगा।

बिजनेस हेतु उपयोग में आने वाली सामग्रियां

एशियन पैकेजिंग इंडस्ट्रीज (Asian Packaging Industries) के मालिक हर्ष पटेल (Harsh Patel) ये बताते हैं कि आप किस तरह कोरूगेटेड बॉक्स (Corrugated Box) मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस से अच्छा लाभ कमा सकते हैं। इसे लोग कॉटन बॉक्स और पेपर बॉक्स के नाम से भी जानते हैं। इस व्यवसाय में जो 90% रॉ मटेरियल उपयोग किया है वो होता है पेपर रोल। आप बहुत ही कम स्थान में इसे स्टोर करके रख सकते हैं। इस बिजनेस में क्राफ्ट पेपर आर्ट गोल्डन कलर के पेपर का उपयोग किया जाता। ज्यादातर उपयोग क्राफ्ट पेपर का ही किया जाता है। वहीं गोल्डन पेपर का उपयोग डब्बे की प्रिंटिंग या उसे अधिक आकर्षक बनाने के लिए किया जाता है। -Corrugated Box Business

यह भी पढ़ें:-MBA की पढ़ाई करने के बाद भी नहीं की नौकरी, अब पराली से मशरूम का उत्पादन कर सालाना 20 लाख रुपये कमाती है

इस बिजनेस में आपको गम की भी आवश्यकता होती है यह दो तरह के होते हैं। एक होता है कोरूगेशन गम और दूसरा पेस्टिंग गम दोनों का अपना अलग-अलग उपयोग है। इस गम के निर्माण के लिए 3 बाल्टी का उपयोग किया जाता है एक में पानी रखा जाता है तो अन्य दो में प्रिंटेड तथा कॉरुगेशन गम रखे जाते हैं। अब अगर हम कोरुगेशन गम के निर्माण के बारे में बात करें तो यह गेंहू का आटा होता है। इसके निर्माण में 30 किलो आटे में 100 लीटर पानी डाला जाता है और इसी तरह इसे पेस्ट में तब्दील कर दिया जाता है। -Corrugated Box Business

वीडियो यहाँ देखें:-👇👇

ऐसे होता है बॉक्स निर्माण

अब इसके आगे निर्माण का प्रोसेस प्रारम्भ होता है जिसमें सबसे पहले पेपर की कटिंग की जाती है वो भी मशीनों के द्वारा। पेपर की साइज क्या होगी उसकी कटिंग किस तरह करनी है, यह सारी चीजें मशीन में सेटिंग कर दी जाती है। कटिंग के बाद काम होता है प्रिंटिंग का। लोग अपने कंपनी के लोगो, नाम या फिर पेपर को आकर्षक दिखाने के लिए उसमें पिक्चर्स बनवाने होते हैं वह इस पर प्रिंटिंग करवाते हैं। -Corrugated Box Business

आगे यह पेपर कटिंग मशीन में लगाए जाते हैं और यह प्लेन पेपर से कोरुगेटेड पेपर में तब्दील हो जाते हैं। फिर इसमें मशीन के जरिए बैक पेपर रोलर द्वारा अंदर किए जाते हैं। दोनों पेपर के एडस्ट हो जाने के बाद इसमें गम का प्रोसेस शुरू किया जाता है ताकि इसमें गम अप्लाई हो जाए और यह दोनों अच्छी तरह एक दूसरे में व्यवस्थित हो जाए। अब अपनी साइज के अनुसार इस पेज पर की कटिंग हो जाएगी और उसे एक जगह इकट्ठा करके रख दिया जाएगा। -Corrugated Box Business

यह भी पढ़ें:-लोगों ने दिया मॉडलिंग न करने का सुझाव लेकिन नहीं मानी हार, 58 की उम्र में मॉडलिंग शुरु कर बनाई अपनी पहचान: Mukta singh

स्टिचिंग के बाद होता है बॉक्स का निर्माण

अब आगे लाइन एवं टॉप पेपर को पेस्टिंग मशीन में ऐड किया जाता है ताकि ये सीट में तब्दील हों। इस पेपर को सीट बनने में लगभग 8 घंटे का वक्त लगता है। अब आगे इसे बॉक्स बनाने का कार्य किया जाएगा जिसके लिए स्कोरिंग मशीन की जरूरत होती है। अब प्रोसेस होता है स्कोटिंग मशीन का ताकि ये डिब्बे अच्छी तरह शेप बन जाएं। आगे इसकी स्टिचिंग की जाती है और इस तरह तैयार हो जाता बॉक्स। -Corrugated Box Business

आप भी प्रारंभ कर कमा सकते हैं अच्छा पैसा

अगर आप भी चाहें तो ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए अधिक जगह की जरूरत नहीं पड़ती। आप इस बिजनेस से महीने का 6-7 लाख रुपए कमा सकते हैं। हालांकि आप इसे हिम्मत तथा अपनी मेहनत के बदौलत कठिनाईयों का सामना करते रहें तो एक सफल उद्यमी अवश्य बनेंगे। –Corrugated Box Business

Exit mobile version