यूपीएससी की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट को यह पता होता है कि इसमें सफलता प्राप्त करने में एक लंबा समय लग जाता है परंतु एक समय के बाद उनका कॉन्फिडेंस कम होने लगता है। यूपीएससी की परीक्षा में प्री को बहुत कठिन माना जाता है। इसलिए कभी ना हार मानने के संकल्प के साथ यूपीएससी की तैयारी शुरू करने वाले विशाल एक या दो बार नहीं बल्कि पांच बार असफल होने के बावजूद भी हिम्मत नहीं हारे और 6ठें बार में सफल हुए।
विशाल नारवाड़े (Vishal Narwade)
विशाल कुल 6 बार यूपीएससी की परीक्षा दिए जिसमें उन्हें पांच बार असफलता का सामना करना पड़ा परंतु वह पांचो बार प्री परीक्षा में सफल रहें थें। अंत में विशाल सभी परीक्षाओं को पास कर 91वीं रैंक के साथ यूपीएससी की परीक्षा में सफल हुए और आईएएस पद पर नियुक्त हुए।
विशाल के द्वारा प्री की टिप्स
विशाल को प्री का बहुत अच्छा अनुभव प्राप्त है। अपने एक इंटरव्यू में कहते हैं कि यूपीएससी का सिलेबस बहुत बड़ा होता हैं जिससे समय रहते पूरा करना बहुत ही मुश्किल है। इसलिए आप पूरा सिलेबस ख़त्म करने के पीछे ना भागे, ऐसा करने से आपको लाभ नहीं मिलेगा। इसके लिए विशाल कहते हैं कि किस विषय को कितना वेटेज दिया गया है, उस हिसाब से तैयारी करे। जिन विषयों से अधिक अंकों के प्रश्न आने हों, उन्हें ज्यादा पढ़े और जिनसे कम प्रश्न आने हो, उसे कम पढ़े। इससे प्री में बहुत लाभ होगा, ध्यान रखें प्री एक ऑब्जेक्टिव पेपर है।
यह भी पढ़ें :- UP के एक छोटे से गांव से निकलकर लगातार 4 बार असफल रहे, फिर UPSC निकाल बने IAS अधिकारी
आपने चुने गए किताबों से ही करे तैयारी
विशाल कहते हैं कि कभी अपनी तुलना दूसरों से नहीं करनी चाहिए और ना ही दूसरों का अंक देख कर परेशान होना चाहिए। हमेशा अपने प्लानिंग से चलना चाहिए। आप जिस किताब से अपनी तैयारी कर रहे हैं, उसी से अंत तक तक तैयारी करें, किसी के कहने पर बीच में अपनी किताबें ना बदले। बार बार किताबें बदलने पर आपका कॉन्फिडेंस बहुत कम हो जाएगा और आप परीक्षा में अपना बेस्ट नहीं दे पाएंगे।
विशाल कहते हैं, कॉन्फिडेंट रहना हैं बहुत जरूरी
विशाल बताते हैं कि प्री परीक्षा में पास होने के लिए रिवीजन बहुत ही जरूरी है। अक्सर कैंडिडेट सिलेबस कंप्लीट करने के चलते रिवीजन नहीं कर पाते जिससे उन्हें बाद में बहुत बहुत दिक्कत होती है, इसलिए आप जितना पढ़ चुके हैं, उसका रिवीजन करते रहें। परीक्षा के एक दिन पहले स्ट्रेस बिल्कुल ना ले, रिलैक्स रहें। अपना एग्जाम सेंटर पहले से देख आए ताकि उस दिन सेंटर ढूंढने में समय व्यर्थ ना हो और आप पूरे पॉजिटिव होकर परीक्षा दे सके। किसी को खुद से बेहतर ना समझे, सब एक जैसे ही होते हैं। अपना कॉन्फिडेंस बिल्कुल भी कम ना होने दे। अंत में विशाल कहते हैं ऐसा करने से यूपीएससी की परीक्षा में सफलता अवश्य मिलती है।
The Logically विशाल नारवाड़े (Vishal Narwade) के कॉन्फिडेंस की प्रशंसा करता है और उन्हें उनके कामयाबी के लिए बधाई देता है।