अगर आप कोई ऐसा व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते हैं जिसमें अधिक लाभ हो तो वह खेती, गार्डेनिंग, मवेशीपालन या फिर डेयरी फार्म हो सकता है। आज हम आपको बकरीपालन से संबंधित कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जिनकी सहायता से आप सफल बकरी पालक बन सकते हैं और लाखों रुपए कमा सकते हैं।
अगर आप भी पैसा कमाना चाहते हैं तो आप बकरीपालन (Gaot farming) प्रारंभ कर सकते हैं। ये आपको कम लागत में अच्छा लाभ देगा क्योंकि ये छोटे होने के कारण ना ही रहने के लिए ज़्यादा जगह लेते हैं और ना ही ज्यादा चारे को लेकर परेशानी रहती है।
आज के इस लेख द्वारा हम आपको ये सारी जानकारी देंगे कि आप किस तरह बकरीपालन करें जो लाभदायक हो। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि जानकारी के अभाव में लोग बकरी पालन करना तो शुरू करते हैं लेकिन वे सफल नहीं हो पाते। आईए जानते हैं बकरी पालन से संबंधित महत्वपूर्ण और आवश्यक बातों को…
रखें कुछ बातों का ध्यान
अगर आप बकरीपालन करना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है। जैसे अपने स्थान एवं वातावरण के अनुसार ही बकरियों के नस्ल का चुनाव करें। अगर आप इस चीज में सतर्कता बरतते हैं तो आप बकरी पालन में सफलता हासिल कर सकते हैं। वैसे तो विश्व में बकरियों की लगभग 103 नस्ल पाई जाती है जिसमें से 21 नस्ल हमारे देश में है। -Goat Farming
• बकरियों की नस्लें
अगर हम बकरियों के नस्लों की बात करें तो इसमें बीटल, जखराना, सिरोही, ब्लैक बंगाल, बरबरी, जमुनापारी, गद्दी, सिरोही, कच्छी, मारवारी एवं उस्मानाबादी नस्लें प्रमुख हैं। ये हमारे देश में अधिक संख्या में पाई जाती है और इनके पालन का क्षेत्र भी अलग अलग ही है। -Goat Farming
यह भी पढ़ें:- मुकेश मदारिया: फल नहीं बल्कि उसके पौधे बेचकर कमा रहे हैं लाखों रूपए
• प्रजनन का रखें ध्यान
यदि आप चाहते हैं कि बकरी पालन से आपको उन्नत किस्म के मेमन मिले तो इसके लिए आपको प्रजनन के दौरान बाहरी बकरे का चयन करना चाहिए और इसे हमेशा बकरी के सम्पर्क में रखना चाहिए। इसके अतिरिक्त बकरे की मां भी उन्नत किस्म की होनी चाहिए ताकि वह अधिक दूध और ज्यादा मेमने को जन्म दे। -Goat Farming
• ब्रीडिंग का रखे ध्यान
ब्रीडिंग के दौरान आपको यह ध्यान रखना पड़ेगा कि आपने जिस बकरी (मां) के ब्रीडिंग के लिए बकरे का चयन किया था वही बकरा उसकी बेटी की बिल्डिंग में काम ना आए क्योंकि हानि हो सकता है। इससे इसीलिए आपको अंतः प्रजनन यानी (इन ब्रीडिंग) से बचना अति आवश्यक है। -Goat Farming
• साफ-सफाई रखें
आप जहां कहीं भी बकरी पालन कर रहे हैं ध्यान रहे कि वह जगह थोड़ी बड़ी हो। बकरी का बाङा रेतीली एवं कच्ची मिट्टी से बना हो। आपको समय-समय पर ध्यान रखते हुए चूने का छिड़काव करना चाहिए ताकि यहां जो कीटाणु हो नष्ट हो जाए। -Goat Farming
• मेमनों के लिए बनाए अलग बाड़े
अगर आपका मेमना एक हफ्ते का हो गया है तो आप उसके लिए अलग बाड़े का निर्माण करें। उससे उसकी मां के पास तब लाएं जब इसे दूध पीना हो। इससे मेमना भी स्वस्थ होगा और उसकी मां भी। अगर बकरी वयस्क हो तो आपको उसे सुखया आहार देना चाहिए। जैसे हरा चना, भूसा और दाना आदि। साथ ही आप उनके पीने के पानी का भी ध्यान रखें कि वो साफ हो। -Goat Farming
• रखें टीके का ध्यान
आपको अपनी बकरियों में चेचक, मुंहपका, गलघोंटू, खुरपका, PPR तथा ET के टीके लगवाकर उनका ध्यान रखना चाहिए। अगर आपका मेमना 3 माह को चुका है तो उसे भी टीका लगाना शुरू कर दें इससे वह रोगग्रसित नहीं होगा। आपको उन्हें परजीवी नाशक दवाइयों को भी पिलाते रहना चाहिए। अगर कोई बकरी बीमार हो गई तो उसे अन्य बकरियों से अलग रखे वरना ये संक्रमण औरों को भी फैल जाएगा। -Goat Farming
• बकरियों के नहाने का रखे ध्यान
आपको अपनी बकरियों को नहलाने का विशेष ध्यान रखना चाहिए उन्हें बाह्य परजीवी नाशक दवाइयों को पानी में मिलाकर नहलाएं ताकि वह स्वस्थ रहें। हालांकि जब आप दवाइयों को मिलाकर उन्हें नहला रहे हैं तो यह ध्यान रखें कि यह पानी उनके मुंह नाक कान में ना जाए। -Goat Farming
• पिलाए मां का दूध
जब मेमना जन्म ले तो उसके नाल काटने का विशेष ध्यान रखना चाहिए नाल को 2 इंच छोड़कर नए ब्लेड की मदद से काटने चाहिए और आधे घंटे के बाद ही उसे मां का दूध पिलाना चाहिए इससे आपका मेमना काफी स्वस्थ और तंदुरुस्त होगा। -Goat Farming
• बेचने के दौरान रखे ध्यान
अगर आप का मेमना 9-12 महीने का हो जाएगा तभी इसे बेचना सही रहता है क्योंकि उनकी अच्छी कीमत नहीं मिलती है और तब तक इसकी मां के दूध से आप अच्छे पैसे भी कमा लेते हैं। -Goat Farming
कम लागत में बकरीपालन की शुरुआत
अगर आपके पास कोई जानकारी नहीं है फिर भी आप बकरी पालन कर सकते हैं साथ ही आप बहुत कम लागत में इसकी शुरूआत कर सकते हैं। मात्र 2 बकरियों को खरीद आप इस व्यवसाय को प्रारंभ कर सफलता मिलने के बाद दायरा बढ़ा सकते हैं। जानकारी के अनुसार वर्ष 2012 में ह्मारेहन बकरियों की संख्या 13.52 करोड़ रुपए थी वही वर्ष 2019 में 14.9 करोड़ हुई और इसकी बढ़ोतरी जारी है। -Goat Farming
बकरियों से आपको अच्छी मात्रा में दूध और प्रोटीन दोनों मिल जाएगा। हमारे देश में दूध उत्पादन में बकरियों की भागीदारी 3% है और वहीं मांस उत्पादन में 10 लाख टन के करीब। वहीं अगर पूरे मांस उत्पादन की बात करें तो हमारे देश में 13% भाग बकरियों द्वारा ही मिलता है। वहीं अगर पूरे मांस उत्पादन की बात करें तो हमारे देश में मांस उत्पादन का 13% बकरियों द्वारा ही मिलता है। -Goat Farming