Wednesday, December 13, 2023

21 साल भारतीय सेना में सेवा देने के बाद अब मॉडलिंग करता है ये जवान, लुक में किसी हीरो से कम नहीं

एक ओर वर्दी, सीने पर मेडल, दिल में देशसेवा की भावना और देश के सुदूर इलाकों में तैनाती है। दूसरी ओर, लाइट्स-कैमरा और एक्‍शन, रैम्‍प वॉक, मेकअप और स्‍टाइल की दुनिया। दोनों ही क्षेत्र एक-दूजे से पूरी तरह जुदा है। लेकिन 47 साल के नितिन मेहता (Nitin Mehta) इन दोनों ही फील्‍ड्स में अपना लोहा मनवाया है।

Nitin Mehta starts modeling after retirement

47 की उम्र में मॉडलिंग करियर चुना

रिटायरमेंट के बाद जहां ज्यादातर लोग जिम्मेदारियों से मुक्त जिंदगी जीने की चाह रखते हैं। लेकिन नितिन को कुछ और ही मंज़ूर था। उन्हें अपने मॉडलिंग के सपने को साकार करना था। इंडियन आर्मी (Indian Army) 21 साल की सेवा देने के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। आज आलम ये है कि जिस उम्र में मॉडल्‍स गुजर-बसर करने के लिए दूसरे विकल्‍प तलाशने लगते हैं उस उम्र में नितिन अपने करियर की शुरुआत करते हुए काफी बेहतर कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें :- जंग के साथ ही कला में भी पारंगत है भारतीय सेना, आर्मी जवान ने शंख बजाने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Nitin Mehta starts modeling after retirement

खुद को फिट रखने के लिए करते हैं ये सबकुछ

47 की उम्र में खुद को फिट रखने के लिए वे रोजाना एक्सरसाइज़ करते हैं। इसके साथ ही नितिन अपनी फोटो- वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। जिसको देख लोग इनकी तारीफ किए नहीं थकते।

Nitin Mehta starts modeling after retirement

बतौर सैन्‍य अधिकारी (Army officer) नितिन मेहता क्‍लीन शेव में नजर आते थे। लेकिन मॉडलिंग के लिए उन्‍होंने खूब तैयारी भी की है। उन्होंने ना सिर्फ अपना लुक बदला, बल्‍क‍ि फैशन की दुनिया को समझते हुए रैम्‍प और कैमरे की दुनिया की बारीकी भी समझी। उन्‍होंने दाढ़ी बढ़ाई और सॉल्‍ट एंड पेपर लुक भी अपनाया।

दीपिका पादुकोण के साथ कर चुके हैं काम

नितिन मेहता बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Bollywood actress Deepika Padukone) के साथ भी काम कर चुके हैं। ज्वैलरी ब्रैंड तनिष्क (Jewellery Brand Tanishq) के एड में उन्होंने दीपिका के साथ काम किया। नितिन के इस जज्बे को देखकर ये लाइन उन पर बिल्कुल सटीक बैठती है।

Nitin Mehta starts modeling after retirement

“ख्वाहिशें नहीं होती किसी उम्र की मोहताज, कुछ शौक अगर जिन्दा हो तो सांसे भी कम पड़ जाती है जिंदगी जीने के लिए।”