Home Inviduals

घर में नहीं थी बिजली इसलिए पेड़ के नीचे की पढ़ाई, आज नाम देश के 10 अमीरों में हुआ शामिल

हर साल एक सूची तैयार की जाती है, जिसमें विश्व तथा देश के दस अरबतियों का नाम आता है। हर साल की तरह इस साल भी इस सूची में कुछ बदलाव आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार सूची में एलन मस्क (Elon Musk) को इस साल का दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बताया गया है। वही भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को बताया गया है। इस बार इस सूची में एक ऐसे व्यक्ति का नाम आया है, जो पहले कभी नहीं आया था।

सिक्योरिटी फर्म Zscaler के मालिक हैं जय चौधरी

अरबतियों के इस लिस्ट में अपना नाम बनाने वाले उस व्यक्ति का नाम जय चौधरी (Jai Chaudhary) है। 62 साल के जय चौधरी की संपत्ति में पिछले साल काफी बढ़ोत्तरी हुई है। जिससे वह इस सूची में अपना नाम बनाने में सफल हो पाए हैं। जय चौधरी साइबर सिक्योरिटी फर्म Zscaler के मालिक हैं। उन्होंने साल 2021 में अरबतियों की लिस्ट में 577 नंबर की बढ़ोत्तरी हासिल की है। उससे वह टॉप-10 में पहुंच पाए हैं।

Jai Chaudhary rich person of India

जय चौधरी के पास 13 बिलियन की संपत्ति है

जय चौधरी की कंपनी की 45% हिस्सेदारी उनके परिवार के पास है। कंपनी की वर्थ 28 बिलियन डॉलर है। एक रिपोर्ट के अनुसार जय चौधरी की संपत्ति केवल इस साल 271% बढ़ी है, जिसके साथ ही अब उनकी संपत्ति 13 बिलियन हो गई है। कोरोना काल में जहां हर किसी को हानि हुई वही जय चौधरी को काफी फायदा हुआ है। उनके इस कामयाबी की सबसे बड़ी वजह नेटफ्लिक्स के बढ़ते यूजर हैं।

जय चौधरी का संघर्ष से भरा जीवन

रिपोर्ट के अनुसार जय चौधरी हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना के पनोह गांव के रहने वाले हैं। वह बताते हैं कि पहले उनके गांव में बिजली नहीं थी। जिसके वजह से जय चौधरी पेड़ के नीचे पढ़ाई किया करते थे। इसके अलावा 4 किमी दूर पैदल चल कर पड़ोस के गांव में पढ़ने जाया करते थे। इतने मुश्किलों के बाद भी जय चौधरी ने पढाई नहीं छोड़ी। उन्होंने आईआईटी की पढ़ाई पूरी करने के बाद University of cincinnati से एमबीए किया। इसके बाद वह कई ऐसे बड़ी कंपनियों से जुड़े रहे हैं। अब जय चौधरी अमेरिका (America) में रहते हैं।

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

Exit mobile version