Wednesday, December 13, 2023

Puncture Free Tyre: मार्केट में लांच हुई ऐसी टायर जो पंचर नही होगी, खुद रिपेयर होगी

अब गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सूर्य की तेज किरणों के कारण दिन के समय वाहन चलाना एक भारी काम हो गया है। सामान्यत: गर्मी के मौसम में 2-व्हीलर, 3 व्हीलर, 4 व्हीलर, 6 व्हीलर पिकअप, ट्रक, हाइवा आदि सभी प्रकार के वाहनों के टायर पंचर होना एक आम बात है। अक्सर लोग घिसे हुए, खराब टायर्स को लगातार इस्तेमाल करते रहते हैं, गर्मी में यही टायर्स गर्म होकर ब्लास्ट भी हो जाते हैं। (Puncture Guard Tyres)

वहीं कई बार लोग टायर्स में हवा ज्यादा डलवा लेते हैं जोकि सही नहीं है। एक अच्छा टायर कम पंचर होता है जबकि खराब टायर बार-बार पंचर होता है। गर्मी के मौसम में तो धूप में खड़े-खड़े ही वाहन के पहियों की हवा कम हो जाती है। कम हवा वाले वाहनों को उबड़-खाबड़ वाले रास्तों पर चलाने से गाड़ी में पंचर हो जाता है। किसी भी वाहन में टायरों का विशेष महत्व होता है। सहीं कंडीशन वाले टायर आपके सफर को आरामदायक बनाते हैं और गाड़ी अच्छी माइलेज देती है। गर्मी के मौसम में टायरों के पंक्चर होने की समस्या ज्यादा सामने आती है। इस समस्या को अब दूर करने के लिए जेके टायर ने भारत में पहला पंक्चर गार्ड टायर लॉन्च किया है।

पंक्चर गार्ड टायर लॉन्च (Jk Tyres)

पंक्चर टायर के समस्या को खत्म करने के लिए जेके टायर ने भारत में पहला पंक्चर गार्ड टायर लॉन्च किया है। पंक्चर गार्ड टायर तकनीक विशेष रूप से इंजीनियर सेल्फ-हीलिंग इलास्टोमेर इनर कोट के साथ एक ऑटोमैटिक प्रोसेस के माध्यम से टायर के अंदर लगाया जाता है, जो कि पंक्चर को ठीक करता है। सभी भारतीय ऑन-रोड के साथ-साथ ऑफ-रोड स्थितियों में उन्नत पंक्चर गार्ड टायर का परीक्षण किया गया है। यह चार पहिया वाहनों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।

Jk puncture guard tyre

कई पंक्चरों की मरम्मत (Jk Tyres)

पंक्चर गार्ड टायर विशेष रूप से तैयार किये गए सेल्फ-हीलिंग इलास्टोमेर इनर कोट के साथ आता है। इस तकनीक के साथ टायर 6 मिमी व्यास तक की नुकीली या अन्य तेज वस्तुओं के कारण होने वाले पंचर की मरम्मत कर सकता है। यह सिर्फ एक या दो नहीं बल्कि एक बार में कई पंक्चर की मरम्मत कर सकता है।
भारतीय परिस्थितियों के अनुकूल उच्च प्रदर्शन टायर बनाने की तकनीकी विशेषज्ञता से प्रेरित, जेके टायर का उद्देश्य बाजार में उपलब्ध नई पीढ़ी की कारों के लिए पंचर गार्ड टायर के साथ उद्योग में क्रांति लाना है।

यह भी पढ़ें :- यह कूलर आपको AC की तरह हवा देता है, कम कीमत में इसके शानदार फीचर्स जानकर आप हैरान रह जाएंगे

इनोवेशन में सबसे आगे (Jk Tyres)

जेके टायर भारत के साथ-साथ विदेशों में भी सुविधा प्रदान कर रही है। जेके टायर 180 से अधिक वैश्विक वितरकों के साथ 105 देशों में मौजूद है। कंपनी के पास वैश्विक स्तर पर 12 बेंचमार्क विनिर्माण सुविधाएं हैं, जिसमें 9 भारत में और 3 मेक्सिको में हैं। कंपनी सामूहिक रूप से सालाना लगभग 35 मिलियन टायर का उत्पादन करती है। वहीं अब पंचर गार्ड टायर टेक्नोलॉजी के साथ, हमने अपने ग्राहकों को एडवांस्ड मोबिलिटी सॉल्यूशन मुहैया करने की अपनी प्रतिबद्धता को फिर से पूरा किया है।

वीडियों देखें:-

क्या है अध्यक्ष का कहना (Puncture Guard Tyres)

वहीं जेके टायर के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रघुपति सिंघानिया का कहना है कि “जेके टायर हमेशा इनोवेशन के नेतृत्व वाले तकनीकी विकास के मामले में सबसे आगे रहा है। 2020 में स्मार्ट टायर टेक्नोलॉजी की शुरुआत और यह टेक्नोलॉजी वाहन मालिकों को उच्च स्तर की सुरक्षा और सुविधा प्रदान करेगी।
अभी तक यह सबसे नई तकनीक है जिसे जेके टायर ने तैयार किया है। कंपनी ने इस साल कुछ नया करने के योजना में थी और कंपनी के द्वारा इस इनोवेशन को ससमय पूरा कर लिया गया।

जेके टायर एकमात्र कंपनी (Puncture Guard Tyres)

भारतीय टायर उद्योग की प्रमुख कंपनी जे के टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने हाल ही में दो करोड़ ट्रक/बस रेडियल टायर का उत्पादन पूरा किया है जो इस उपलब्धि को हासिल करने वाली पहली और एकमात्र भारतीय कंपनी है। जेके टायर लगातार सातवें वर्ष 2019 में सुपर ब्रांड भारत की सूची में शामिल होने वाला एकमात्र भारतीय टायर निर्माता है। जेके टायर को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल, यूके द्वारा अपने संयंत्रों में सुरक्षा के लिए स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया था। अब कंपनी के द्वारा पंक्चर गार्ड टायर लॉन्च किए जाने के बाद गाड़ी के पंक्चर होने की समस्या से पूरी तरह आराम मिल पाएगा।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।