Home Inviduals

सड़क की सफाई हेतु इस शख्स ने खोजी जुगाड़ तकनीक, चार झाड़ुओं को जोड़कर बनाया रोड क्लीनर

जुगाड़ है तो हर असम्भव का कार्य सम्भव है। हम जिस देश में रहते हैं यहां के वासियों का अधिकतर कार्य इस जुगाड़ ट्रिक पर होता है। अपने कार्य को सरल बनाने के लिए यहां लोग “देशी जुगाड़” लगाते हैं और सबके नज़रों में हीरो बन जाते हैं।

आज आपको देशी जुगाड़ से जुड़ी एक ऐसी वीडियो देखने को मिलेगी जिसके उपरांत आप यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि ये ट्रिक मुझे क्यों नहीं आती? साथ ही आप यह भी समझ लेंगे की अगर “देशी जुगाड़” है, तो कोई भी मुश्किल कार्य आसानी से किया जा सकता है।

jugad technology for cleaning road

बिना मेहनत और वक़्त जाया किए कुछ ही मिनट में की सड़क की सफाई

अगर कोई हमें यह कहे कि तुम सड़क की सफाई करदो तो हम यही सोंचेंगे की इसके लिए अधिक वक़्त और मेहनत की जरूरत है, परन्तु इस कहानी में दिखाए गए विडियो में आप यह साफ-साफ देख सकते हैं कि किस तरह शख़्स बिना परिश्रम किए सड़क की सफाई यूं कर देता है। वह सड़क की सफाई कोई जादू से नहीं करता बल्कि “देशी जुगाड़” को अपनाकर करता है।

इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर हुआ विडियो शेयर

उस शख़्स का यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट जुगाड़ू लाइफ हैक (Jugaadu life hacks) पेज पर अपलोड हुआ है। इस वीडियो में आपको यह दिखाई देगा कि एक शख़्स बिना परिश्रम किए हुए सड़क की सफाई कर रहा है।

आखिर कैसे हो रही इतनी आसानी से सफाई?

उस शख्स ने कुछ झाड़ूयों को एकत्रित कर एक साथ बांधा है और फिर दो पहिए की गाड़ी बनाकर ऊपर फैन की डिजाइन से उन झाड़ुओं को लगाया है। अब वह शख़्स आगे की तरफ बढ़ता है एवं हाथ से इस दो पहिए वाली गाड़ी को खींचता है, जिससे 4 झाड़ूएं एक साथ फैन की तरह घूमने लगती हैं और कचरे को साफ करती जाती हैं। इस कार्य के लिए उस शख़्स ने जो ट्रिक अपनाया वह “देशी जुगाड़” है।

लोग कर रहे हैं तारीफ़

उस शख़्स का यह वीडियो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है और लोग उसकी काफी तारीफ़ भी कर रहे हैं। अब आप बताइए कि क्या आपने इसके पहले ऐसी सड़क की सफाई होते हुए देखी है? अगर आप भी चाहे तो इस ट्रिक को अपनाकर सफाई कर सकते हैं, जिसमें आपको बहुत कम वक़्त भी लगेगा और मेहनत भी नहीं लगेगी।

लोगों के भी जुगाड़ ट्रिक कुछ ज्यादा ही बढ़ रही है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। आय दिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते हैं और लोग भी अचंभित रह जाते हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है?

Exit mobile version