Tuesday, December 12, 2023

देश की पहली Electric Air Taxi, किराए देकर आम आदमी भी कर सकेंगे सफर

आधुनिक युग में दिन-प्रतिदिन नए-नए आविष्कार देखने को मिल रहे हैं। अभी तक हम सभी ने आमतौर पर फिल्मों में ही उड़ते हुए वाहनों को देखा है लेकीन टेक्नोलॉज़ी ने अब इसे भी सच साबित कर दिखाया है। अब उड़ने वाली गाड़ियाँ का आविष्कार हो रहा है जिससे विश्व के रईस लोग उससे सफर तय कर सकते हैं।

लेकिन ऐसे में अब सवाल यह आता है कि क्या उड़ने वाली गाड़ियों का लुत्फ सिर्फ अमीर वर्ग के लोग ही उठा पाएंगे, आम आदमी नहीं। इसका उत्तर है कि अब सिर्फ अमीर वर्ग ही नहीं बल्कि आम नागरिक भी उड़ने वाली गाड़ियों की सवारी कर सकेंगे। जी हां, अब वो दिन दूर नहीं जब उड़ने वाली गाड़ियां पब्लिक ट्रांसपोर्ट का हिस्सा होंगे।

एयरो इंडिया में हुआ देश की पहली Electric Air Taxi का प्रदर्शन

दरअसल, देश के बेंगलुरु (Bengaluru) शहर के बाहर येलहंका वायु सेना स्टेशन परिसर में एयरो इंडिया (Aero India) का शो चल रहा है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने किया था और यह 17 फरवरी तक चलेगा। इसी शो के दौरान देश की पहली इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी (First Electric Air Taxi Of India) का प्रदर्शन किया गया।

यह भी पढ़ें:- बांस से बने इन प्रोडक्ट्स का बिजनेस कर आप कर सकते हैं अच्छी कमाई: जानें कैसे

कब लॉन्च होगी देश की पहली इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी?

देश की पहली इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी (Electric Air Taxi) के बारें में जानने के बाद अब लोगों के मन मे यह जानने की उत्सुकता होगी कि, इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी कब लॉन्च होगी। ऐसे में बता दें कि फिलहाल इसपर ट्रायल हो रहा है लेकिन मीडिया के अनुसार कयास लगाए जा रहे हैं कि, इसे साल 2024 के अन्त तक या साल 2025 के शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा।

क्या है इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी की विशेषता?

स्वदेशी इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी की सबसे पहली विशेषता यह है कि यह 160 किलोमीटर की गति से 200 किलोमीटर का सफर तय करने में सक्षम है। इसके अलावा आम टैक्सी की तुलना में यह दस गुना अधिक तेज रफ्तार से लोगों को और सामान को शहर ले जाने-आने में सक्षम है। वहीं इससे सफर करने के बारें में बात करें तो आम टैक्सी के किराए के दोगुना या तीन गुना किराए में आम आदमी भी इससे सफर कर सकेगा।