Home Inspiration

मिलिए स्क्वैश पलेयर अनाहत सिंह से जो महज 14 वर्ष की उम्र में CWG 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व कर धूम मचा रही हैं

Know about Squash Player Anahat Singh who representing India at Commonwealth Games 2022.

जैसा कि आप जानते हैं इंग्लैंड (England) के बर्मिंघम (Birmingham) में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) का संचालन हो रहा है, जिसमें भारत (India) के खिलाड़ियों ने अपने देश के नाम 6 पदक दर्ज करा चुके हैं। इसमें 3 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक और 1 कांस्य पदक शामिल है और ये सभी मेडल्स भारत ने वेटलिफ्टिंग में अपने नाम किया है।

कॉमनवेल्थ गेम्स में अलग-अलग देशों के प्रतिद्वंदियों ने हिस्सा लिया है, जिसमें भारत के भी कई खिलाड़ियों के नाम शामिल है। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस गेम में स्क्वैश प्लेयर अनाहत सिंह (Squash Player Anahat Singh) ने भी भाग लिया है। इसलिए उनकी गिनती कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भाग ले रहें खिलाड़ियों में भारत के सबसे युवा एथलीट में की जा रही है। इसी कड़ी में चलिए जानते हैं अनाहत सिंह के बारें में विस्तार से

कौन हैं अनाहत सिंह (Who is Anahat Singh)?

बर्मिंघम में हो रहे Commonwealth Games 2022 में भारत की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रही अनाहत सिंह का जन्म 13 मार्च 2008 में हुआ था और वह भारत की राजधानी दिल्ली (Delhi) की रहनेवाली हैं। उनके पिता गुरशरण सिंह पेशे से एक वकील हैं जबकी उनकी माता तानी सिंह एक इंटीरियर डिजाइनिंग का काम करती हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की सबसे कम उम्र की प्रतिनिधि हैं अनाहत

एक तरफ जहां भारत को लगातार पदक जितने वाले खिलाड़ियों की चर्चा हो रही है वहीं अनाहत सिंह जो एक स्क्वैश प्लेयर हैं, भी काफी सुर्खियों में हैं। उनका सुर्खियों में आने की वजह यह है कि वह अभी सिर्फ 14 वर्ष के हैं और महज इसी उम्र में भारत की तरफ से Comonwealth Games 2022 में प्रतिनिधित्व कर रही हैं। Who is Squash Player Anahat Singh in Commonwealth Games 2022.

यह भी पढ़ें:- छोड़ा पति का घर, बच्चें की परवरिश के लिए बनी गायिका, जानिए हर-हर शंभू से सुर्खियों में आई फरमानी नाज के बारें में

दिखाया शानदार प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में शुक्रवार को हुए Women’s Singles राउंड ऑफ 64 में अनाहत सिंह का मुकाबला उनकी उम्र से बड़ी Saint Vincents & Grenadines की Jada Ross से था। इसमें अनाहत ने Jada Ross को लागतार तीन गेमों अर्थात पहले मैच में 11-5, दूसरे में 11-2 और तीसरे में 11-0 से धूल चटाई।

बैडमिंटन में थी दिलचस्पी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनाहत सिंह जब सिर्फ 6 वर्ष की थीं तभी से उन्होंने बैडमिंटन खेलना शुरु कर दिया था। लेकिन ये शौक एक समय के बाद स्क्वैश में तब्दील हो गया। इस परिवर्तन के बारें में यह कहा जाता है कि एक बार उन्होंने बैडमिंटन प्लेयर पी वी सिंधू को बैडमिंटन खेलते हुआ देखा था। तभी से उन्हें बैडमिंटन खेलने में दिलचस्पी बढ़ गई थी।

अनाहत ने कैसे शुरु किया स्क्वैश में करियर

अनाहत बताती हैं कि, वह अपनी बहन के साथ रोजाना खेलने जाती थीं, लेकिन सिर्फ 15-20 मिनट सिर्फ हीट करती थीं क्योंकि उस दौरान उनका ध्यान बैडमिंटन पर था। उसके बाद पश्चिम बंगाल में एक टूर्नामेंट हो रहा था जहां अनाहत अपनी बहन के साथ गईं थीं। उसी टूर्नामेंट के बाद उनका ध्यान धीरे-धीरे स्क्वैश के प्रति बढ़ता गया और परिणामस्वरूप आज वह एक स्क्वैश प्लेयर (Squash Player Anahat Singh) हैं और कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:- कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला चौथा मेडल, बिन्दियारानी ने वेटलिफ्टिंग के 55kg वर्ग में जीता सिल्वर

कई मेडल्स और खिताब अपने नाम कर चुकी हैं अनाहत

वर्तमान में अनाहत सिंह कक्षा 9 वीं की छात्रा हैं। बता दें कि अनाहत सिंह ने यंग लेवल के कई टूर्नामेंट में जीत दर्ज की हैं जबकी अंडर 11 और अंडर 13 की नम्बर की खिलाड़ी भी बन चुकी हैं। इसके साथ ही वह कई मेडलस अपने नाम कर चुकी हैं जिसमें साल 2019 में “ब्रिटिश ओपेन अंडर 11” में गोल्ड मेडल, “एशियन जूनियर चैम्पियनशिप” में कांस्य पदक अपने नाम किया है। इसके अलावा साल 2020 में “ब्रिटिश एंड मलेशियन जूनियर ओपेन” में सिल्वर मेडल और वर्ष 2021 में “US ओपेन जूनियर अंडर 15” में स्क्वैश टूर्नामेंट में जीत दर्ज की।

इतना ही नहीं उन्होंने इसी वर्ष 2022 में “एशियन जूनियर स्क्वैश चैम्पियनशिप अंडर 15” में गोल्ड मेडल जीतकर भारत के नाम किया। इसके अलावा 14 वर्ष की उम्र में उन्होंने 2 नेशनल सर्किट खिताब, 46 सर्किट खिताब, 8 इंटरनेशनल किताब और दो नेशनल चैंपियनशिप खिताब अपने नाम दर्ज कर चुकी हैं।

इनती कम उम्र में इतने सारे मेडल्स और खिताब अपने नाम दर्ज करके अनाहत सिंह (Anahat Singh Squash Player) दूसरों के लिए प्रेरणा बन गईं हैं। The Logically उन्हें आगे बढ़ने और जीवन में ऊंचाईयों को छुने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनायें देता है।

Exit mobile version