लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को भारतीय थल सेना का अगला सेनाप्रमुख (New Army chief) नियुक्त किया गया है। मनोज 29 वें थल सेना प्रमुख (Chief of Army Staff) के रूप में कार्यभार संभालेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे (Lieutenant general manoj pandey) कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी होंगे, जो सेना प्रमुख की कमान संभालेंगे। वह जनरल मनोज मुकुंद नरवणे की जगह लेंगे। जनरल मनोज मुकुंद नरवणे का 28 महीनों का कार्यकाल 30 अप्रैल को पूरा हो रहा है।
रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को ऐलान किया कि सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को अगले सेनाप्रमुख के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है। लेफ्टिनेंट जनरल पांडे नेशनल डिफेंस अकेडमी के पूर्व छात्र हैं। उन्हें दिसंबर 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स में शामिल किया गया था। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ पल्लनवाला सेक्टर में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान एक इंजीनियर रेजिमेंट (Engineer Regiment) के तौर कमान संभाली थी।
मनोज पांडे ऑर्मी चीफ बनने वाले पहले इंजीनियर हैं. वह एमएम नरवणे की जगह लेंगे. #LtGenManojPandey https://t.co/ssh8sEQAyp
— QuintHindi (@QuintHindi) April 18, 2022
39 साल के सैन्य करियर में संभाली कई जिम्मेदारियां
गौरतलब है कि ऑपरेशन पराक्रम की शुरुआत दिसंबर 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले के बाद हुई थी। इसके तहत पाकिस्तान से लगने वाली पश्चिमी सीमा पर सैनिकों और हथियारों की बड़े पैमाने पर लामबंदी की गई थी। संसद पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान युद्ध की कगार पर आकर खड़े हो गए थे।
अपने 39 साल के सैन्य करियर में लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने पश्चिमी थिएटर में एक इंजीनियर ब्रिगेड, नियंत्रण रेखा के साथ एक पैदल सेना ब्रिगेड, लद्दाख सेक्टर में एक माउंटेन डिवीजन और उत्तर-पूर्व में एक कोर की कमान संभाली है।
यह भी पढ़ें :- Bihar: अब बिहार में इन लोगों को मिलेगा सालाना 5 लाख तक का मुफ्त इलाज़, जानिए कैसे इस स्कीम से जुड़ें
भारतीय सेना के उप प्रमुख भी रह चुके हैं जनरल मनोज
पूर्वी कमान का कार्यभार संभालने से पहले जनरल मनोज पांडे (Lieutenant general Manoj Pandey) अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ रह चुके हैं. बता दें कि पूर्वी कमान चीन, म्यांमार और बांग्लादेश के साथ सीमा साझा करने वाले सभी पूर्वोत्तर राज्यों की देखभाल करता है।
पूर्वी कमान संभालने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने भारतीय सेना के उप प्रमुख के रूप में पदभार संभाला था। वहीं, बता दें कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की पोस्ट रिक्त पड़ी हुई है। इस पोस्ट के लिए जनरल नरवणे का नाम सबसे आगे हैं। कहा जा रहा है कि नरवणे ही देश के दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बन सकते हैं। हालांकि इसपर फिलहाल संशय बरकरार है।