Wednesday, December 13, 2023

आवदा को बनाया अवसर: बीपीएससी की तैयारी कर रही इस लड़की ने शुरू किया बिजनेस, हर महीने कमाती हैं 5 लाख

आज 21वीं सदी की महिलाएं हर सम्भव ये प्रयास कर रहीं हैं कि वह हर कार्य में सफलता हासिल कर अन्य महिलाओं के लिए रोल मॉडल बनें और वह इसमें सफल भी हो रहीं हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको हमारे देश की एक ऐसी बहादुर बेटी से मिलाने जा रहे हैं जो बीपीएससी (BPSC) की तैयारी कर रही हैं और साथ ही एक व्यवसाय भी प्रारंभ किया है जो लोगों को रोजगार से जोड़ रहा है। आज वह पढ़ाई के साथ लाखों कमा रही हैं और अपने पिता को गौरवान्वित महसूस करा रही हैं।

आइए जानते हैं इस बाहदुर लड़की के विषय में विस्तार से

वह लड़की है हमारे देश के बिहार (Bihar) राज्य के सिवान (Siwan) जिले की रहने वाली माधुरी कुमारी (Madhuri Kumari)। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा संपन्न कर ली है और वह बीपीएससी (BPSC) की तैयारी में लगी हुई हैं। माधुरी अपने परिवार के साथ गोहरूआ गांव में रहती हैं। वैसे तो उनकी आयु मात्र 21 वर्ष की है परंतु वह हर चीज को अच्छी तरीके से समझ रही हैं और लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक व्यवसाय भी प्रारंभ किया है, ताकि अन्य लोग उनसे जुड़ सकें और उनकी आजीविका चल सके। -Madhuri Kumari of Siwan is earning lakhs rupees from LED bulb business with preparation of BPSC

पढ़ाई के साथ शुरू किया व्यवसाय

उनके पिता एक इलेक्ट्रिशियन हैं और उसी से उनकी आजीविका चलती है। वर्ष 2020 में जब कोरोना ने अपना कहर बरसाना शुरू किया तो माधुरी ने यह देखा कि किस तरह लोग नौकरी छोड़ अपने घर लौट रहे हैं और यहां आकर उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने यह निश्चय कर लिया कि वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ एक ऐसा उद्योग भी प्रारंभ करेंगी जिससे लोगों को रोजगार मिले। अब उन्होंने अपने पिता से बल्ब निर्माण के लिए प्रशिक्षण लिया और इसी का व्यवसाय प्रारंभ कर दिया। आज उनकी कंपनी एलईडी बल्ब (LED Bulb) का निर्माण कर रही है और लोगों को रोजगार भी दे रही है। -Madhuri Kumari of Siwan is earning lakhs rupees from LED bulb business with preparation of BPSC

यह भी पढ़ें:-बिहार का अनोखा गांव जहां लोग अपने घर की छतों पर बनवाते हैं आकर्षक डिजाइन

ऐसे की इस कार्य की शुरुआत

माधुरी का कहना है कि अगर मेरे पिता और मेरा भाई मुझे सपोर्ट नहीं करते तो मैं क्षेत्र में सफलता हासिल नहीं करती। अगर आप बल्ब मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको इससे अच्छी तरह परिचित होना पड़ेगा। इसीलिए यह आवश्यक है कि आप इसका प्रशिक्षण लें। मैंने भी इस उद्योग के लिए प्रशिक्षण लिया है और कई जगहों का दौरा भी किया है। फिर मैंने ढाई लाख रुपए के साथ अपने बल्ब मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का श्री गणेश किया और यहीं से इसका अगला पङाव प्रारंभ किया। -Madhuri Kumari of Siwan is earning lakhs rupees from LED bulb business with preparation of BPSC

बनी आत्मनिर्भर और लोगों को दिया रोजगार

आगे उनका यह कार्य बढ़ने लगा और वह सफलता हासिल करने लगीं। उन्हें कंपनी से जैसे लाभ मिलता वह अपने कारोबार को और विस्तृत रूप देने लगीं। उनकी कंपनी 1 दिन में लगभग 400-500 तक एलईडी बल्ब का निर्माण करती हैं। आज वह आत्मनिर्भर बनकर अन्य लोगों को भी रोजगार दे रही है और उन्हें इस बात की बेहद खुशी है। वह प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर अभियान की सराहना भी करती हैं। -Madhuri Kumari of Siwan is earning lakhs rupees from LED bulb business with preparation of BPSC

वह बताती है कि मुझे इस व्यवसाय को प्रारंभ करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि इसके लिए अधिक पैसे की आवश्यकता थी। मैंने पंजाब नेशनल बैंक में फॉर्म भरा था कि ताकि मुझे 25 लाख रुपए लोन मिल सके परंतु 10 लाख हीं लोन पास हुआ और इसमें से काट छांट कर मुझे 7.5 लाख रुपए हीं मिले। मैंने इसकी मदद से कार्य प्रारंभ की और आज मेरा कार्य अच्छे पैमाने पर अच्छा लाभ अर्जित कर रहा है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने अपने गांव के महिलाओं को भी रोजगार दिया है। -Madhuri Kumari of Siwan is earning lakhs rupees from LED bulb business with preparation of BPSC

यह भी पढ़ें:-कपड़ों के कतरन से खुबसूरत पेंटिंग बनाती है यह महिला, पेंटिंग में माहिलाओं के विचारों को प्रदर्शित करती हैं

कमाती हैं लाखों का मुनाफा

उनकी कंपनी का रजिस्ट्रेशन इंडिया ट्रेडमार्क में भी हुआ है। अगर आप उनकी एलईडी बल्ब खरीदते हैं तो आप इसे 55 से 66 में खरीद सकते हैं परंतु अगर यह बल्ब खरीदने आप मार्केट में जाते हैं तो आपको 100 से भी अधिक लागत आएगी। वह कहती हैं कि हम अपनी कंपनी से हर वर्ष लगभग 5 लाख का मुनाफा कमा लेते हैं। पढ़ाई के साथ व्यवसाय प्रारंभ कर लाभ कमाने और अन्य लोगों को रोजगार देने के लिए The Logically माधुरी कुमारी (Madhuri Kumari) की सराहना करता है और उनके उज्वल भविष्य की कामना करता है। –Madhuri Kumari of Siwan is earning lakhs rupees from LED bulb business with preparation of BPSC