Sunday, December 10, 2023

पॉलीथिन का इस्तेमाल से बचना चाहते हैं तो घर पर बनाएं कागज के बैग्स: तरीका बहुत आसान

प्रदूषण की समस्या दिन-प्रतिदिन इस कदर बढ़ती जा रही है कि इससे सब परेशान हैं। प्रदूषण के बढ़ने में पॉलीथिन अत्यधिक भूमिका अदा कर रहा है क्योंकि हर जगह लोग समान कैरी करने के लिए पॉलीथिन का हीं उपयोग कर रहें हैं। पैक्ड सामान भी पॉलीथिन की थैली में हीं आ रहे हैं। अगर आप चाहते हैं कि आप भी पर्यावरण के संरक्षण में योगदान दें पॉलीथिन का उपयोग कम कर दें और अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें। ऐसे में समान कैरी करने के लिए कागज के पेपर बैग का उपयोग कर सकते हैं।

आप चाहें तो अपने घर पर हीं पेपर बैग का निर्माण कर सकते हैं। इसके निर्माण में आपको अत्यधिक चीजों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आज के हमारे इस लेख में हम आपको यह बताएंगे कि किस तरह पेपर बैग का निर्माण किया जा सकता है। आप ऐसा कर पर्यावरण के संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं एवं प्रदूषण को फैलने से रोक सकते हैं। -Make paper bags for environmental protection

Make Paper bags at home

पेपर की मदद से करें बैग का निर्माण

हम सब के घर पर न्यूजपेपर आसानी से मिल जाएगी। जिसका उपयोग आप थोड़े सामानों को कैरी करने के लिए कर सकते हैं। आप इसकी मदद से पेपर बैग का निर्माण इजिली कर सकते हैं। आप इस बैग का उपयोग घर में सामान रखने के लिए एवं बाहर से भी सामान को लाने के लिए कर सकते हैं। -Make paper bags for environmental protection

इसके लिए आपको इन समान की आवश्यकता होगी…

  • 1 शीट पुराने न्यूजपेपर
  • 1 कैंची
  • 1 ग्लू
  • 1 शीट कार्डबोर्ड
  • 1 कलम
  • 1 मीटर रिबन या रस्सी

अब ऐसे बनाए पेपर बैग

आप एक अखबार को लें और उसे पूरी तरह फैला दें। इसके उपरांत आप पन्ने के एक तरफ ग्लू लगावे एवं इन दोनों को एक दूसरे से चिपकाए जिससे आपका बैग हेवी होगा। अब आप इसे होरिजेंटल फोल्ड कर ले एवं फिर इसे बीच में चिपकाए अब आप ग्लू को सूखने के लिए छोड़ दें। जब ग्लू सुख जाए तो आप उसपर कार्डबोर्ड सेट करें ताकि बैग को आसानी से कही भी रखा जा सके। अब आप पेपर के निचले भाग को कार्डबोर्ड की शीट के साथ मे चिपकावें। -Make paper bags for environmental protection

अब आपका बैग निर्माण हो चुका है इसमें आप पेंसिल पेन या सुई की मदद से छिद्र करें एवं फिर ऊपर डोरी लगा लें ताकि इसे आसानी से हाथ में उठाया जा सके। आप इस बैग को सजावट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आप चाहे तो इसका उपयोग प्रतिदिन कर सकते हैं। -Make paper bags for environmental protection

Make Paper bags at home

यह भी पढ़ें:- दिवाली के साफ सफाई बन जायेगी आसान, ट्राई करें ये आसान से टिप्स: घर की सफाई

गिफ्ट में देने के लिए भी बना सकतें हैं पेपर बैग

गिफ्ट देने के दौरान अगर ऊपर का बैग स्टाइल बेहतरीन होगा तो इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जायेगी। अगर आप रंग-बिरंगे पेपर बैग का निर्माण करते हैं तो ये आपके गिफ्ट को सबसे सुंदर बना देगा। आईए जानते हैं कि आप किस तरह कलर बैग का निर्माण कर सकते हैं। -Make paper bags for environmental protection

इसके लिए आपको इन सामान की आवश्यकता होगी…

  • 1 चार्ट पेपर
  • 1ग्लू
  • 1 कैंची
  • अपने पसंदानुसार स्टिकटर

अब ऐसे बनाए पेपर बैग

आप अपने अनुसार पहले कलर चार्ट पेपर पसंद कर ले फिर इसके दो भागों को फोल्ड करें एवं इसके लास्ट भागों को चिपका दें। आगे इसके निचले भाग को भी फोल्ड करें एवं उसे भी चिपका लें। अब आप इसे कैरी बैग की आकृति देने के लिए इसे चार्ट पेपर को फोल्ड कर दें। आपका कैरी बैग बनकर तैयार हो चुका है अब आप इस के ऊपरी हिस्से में पेन पेंसिल या फिर सुई की मदद से छेद करें एवं उसमें हैंडल लगा दे। -Make paper bags for environmental protection

Make Paper bags at home

करें रिसाइकल पेपर बैग्स का निर्माण

अगर वातावरण को शुद्ध रखना है तो इसके लिए रीसायकल चीजों का उपयोग करना अति आवश्यक है। आप रीसाइकल पेपर की मदद से कैरी बैग का निर्माण कर सकते हैं। -Make paper bags for environmental protection

इसके लिए आपको इन समान की आवश्यकता होगी…

  • 1 रीसाइकल पेपर
  • 1 ग्लू
  • 1 कैंची
  • 1 रस्सी
  • 1 स्टिकटर

अब ऐसे बनाए रिसाइकल बैग

आप रीसाइकल पेपर सीट लें एवं फिर उसे होल्ड करके इस तरह चिपकाएं कि वह बैग के शेप की हो जाए। आप इसमें छिद्र करें और हैंडल के लिए रस्सी लगाएं। ये देखने मे खूबसूरत लगे इसके लिए आप इसमें स्टिकर लगा दें।-Make paper bags for environmental protection