इंसान को मुंह में छाले (mouth ulcer) होना एक बहुत आम बात है,लेकिन इसके होने पर इन्सान का बुरा हाल हो जाता है। वो ना ढंग से खाता है ,न कुछ पी पाता है और ना ही बोल पाता है।
यह छाले दिखने में सफ़ेद व आजू बाजु से लाल होते है। ये ज्यादातर गाल के पीछे, होंठ, जीभ के नीचे और मुंह के उपरी हिस्सों में होते हैं। कई लोगों मुहं के छालों से हर थोड़े दिन में परेशान होते ही है। सही ढंग से इलाज ना होने के कारण बार बार उन्हें ये समस्या हो जाती है। आज हम आपको उन घरेलू नुस्खों (HOUSEHOLD REMEDY) को बताएंगे जिससे आपके छाले सदा के लिए गायब हो सकते हैं।
मुँह के छालों के लक्षण
(mouth ulcer)
अगर आपको ये छाले निकल रहे हैं तो 24 घंटे पहले त्वचा में खुजली और असुविधा महसूस होने लगेगी। उसके तुरंत बाद आपको त्वचा पर द्रव्य से भरे छाले नजर आने लगेंगे। छालों के निकलने के बाद यह फटने भी लगेंगे और उससे पानी भी निकलने लगेगा। यह छाले अत्यंत दर्द भी देते हैं। इससे मुँह के अंदर खुजली भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें :- घर पर बनाएं आयुर्वेदिक तरीके से Orange Peel Mask, कुछ ही मिनटों में इस्तेमाल से चेहरा खिल उठेगा
शहद का उपयोग mouth ulcer (घरेलू उपचार)
मुँह के छालों में शहद बेहद फायदेमंद साबित होता है। यह एक रामबाण दवा है। कुछ दिनों तक शहद लगाने से भी मुंह और जीभ के छाले दूर हो जाते हैं। आप दिन में 3-4 बार छालों पर शहद लगाएं। इससे आपको काफी राहत मिलेगी एवं मुँह के छाले कुछ ही दिनों में गायब हो जाएंगे।
हल्दी रामबाण दवा
(mouth ulcer)
हल्दीभी छालों से राहत दिलाने में सहायक है। रोजाना सुबह-शाम हल्दी वाले पानी से गरारे करने से भी छालों और उससे होने वाले दर्द से राहत पाई जा सकती है। हल्दी को एंटीसेप्टिक भी कहा जाता है इसलिए इसका इस्तेमाल खाने में भी किया जाता है। यह छालों में एक रामबाण दवा का काम करता है।
यह भी पढ़ें :- गुड़ की शुद्धता चेक करें, इस तरह तुरन्त पता चल जाएगा कि मिलावट है या नही
एलोवेरा से छाले दूर
(mouth ulcer)
मुँह के छालों में एलोवेरा काफी राहत पहुँचाता है। आप एलोवेरा को छालो के जगह पर लगाएं। एलोवेरा लगाने से जख्म जल्दी भर जाएंगे एवं कुछ ही दिनों में छालों से राहत मिलेगी। यकीन मानिए यह छालों को जल्द ही ठीक कर देगा।
फिटकिरी का पानी
(mouth ulcer)
छालों को दूर करने के उपायों में फिटकरी एक कारगर उपाय है। फिटकिरी को छाले वाली जगह पर 2 बार लगाएं इससे आपको बहुत आराम मिलेगा। फिटकरी लगाते समय आपको दर्द होगा पर यह आपके लाभकारी है। इससे आपको डरने की कोई जरूरत नही है। इससे दर्द या जलन होना स्वाभाविक है। यह अचूक दवा का काम करेगा।
मुंह के छाले का इलाज आप घर पर कर सकते है,लेकिन अगर आपकी समस्या काफी लम्बे समय से बनी हुई है,और आपकी तकलीफ कम नहीं हो रही है तो आप डॉक्टर को जरुर दिखाएँ।
इस लेख को उद्देश्य पाठकों को जानकारी एवं जागरूकता बनाने के लिए है।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।