Wednesday, December 13, 2023

दुनिया के टॉप – 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए मुकेश अंबानी, जानिए क्या है वजह

भारत के सबसे अमीर शख्स और दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में शुमार मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को इस बार झटका लगा है। दरअसल अब वो टॉप 10 अमीरों की लिस्ट (Top 10 Richest person list) से बाहर हो गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मुकेश अंबानी अपनी कुल 5.72 लाख करोड़ रुपये की दौलत के साथ लिस्ट में 11वें नंबर पर खिसक गए हैं।

Mukesh Ambani

अंबानी की रैंकिंग गिरने की वजह

कोविड-19 महामारी के बाद भी इस साल मुकेश अंबानी की ग्रोथ नहीं रुकी है। वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में छठे नंबर तक आ गए थे लेकिन फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक सितंबर के बाद से आरआईएल के शेयरों में गिरावट आई जिसकी वजह से उनकी रैंकिंग गिरी है। हालांकि इससे उनकी दौलत में ज्यादा परिवर्तन नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें :- मात्र 25 रुपये के मजदूरी से तय किये IAS बनने तक का सफर: फर्श से अर्श तक

अमेजॉन फाउंडर जेफ बेजोस पहले नंबर पर

लिस्ट में टॉप पर अमेजन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस Jeff Bezos) का नाम है जिनकी कुल दौलत 18700 करोड़ डॉलर है। जबकि बिल गेट्स 13100 करोड़ डॉलर के साथ तीसरे नंबर हैं और फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग पांचवे नंबर हैं।

Mukesh Ambani

एलन मस्क की संपत्ति में सबसे अधिक इजाफा

इस बार टेस्ला (Tesla) के सीईओ और सह-संस्थापक एलन मस्क (Elon Musk) की संपत्ति में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है।इस साल उनकी संपत्ति 14000 करोड़ डॉलर यानी 10.50 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। अब मस्क की कुल दौलत 16700 करोड़ डॉलर यानी 12.5 लाख करोड़ रुपये हो गई है।