Wednesday, December 13, 2023

जिस ब्लॉक में पति है सफाईकर्मी उसी ब्लॉक में प्रमुख बनी BA पास पत्नी, चुनाव जीतकर सबको चकित कर दिया

पुरुष प्रधान देश होने के बावजूद भी हमारे देश की महिलाएं पुरुषों के साथ हर क्षेत्र में कंधे-से-कंधा मिलाकर चल रही हैं। आज की हमारी यह कहानी एक ऐसी महिला की है, जिनके पति जिस ब्लॉक में सफाई कर्मी का पोस्ट पर कार्यरत हैं, उसी ब्लाक में वे प्रमुख बनी हैं।

उस महिला का नाम सोनिया (Soniya) है। वे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से ताल्लुक रखती हैं। सोनिया के पति बलियाखेड़ी ब्लॉक में सफाईकर्मी का कार्य करते हैं। इसी ब्लॉक में सोनिया ने चुनाव जीतकर प्रमुख का पोस्ट हासिल किया है। शायद ही सुनील ने कभी सोचा होगा कि उनकी पत्नी उन्हीं के ब्लॉक में उनसे बड़े पोस्ट पर कार्यरत होंगी।- Sonia from Saharanpur becomes block pramukh is a wife of sweeper who works in the same department

Sonia from Saharanpur becomes block pramukh is a wife of sweeper who works in the same department

गृहणी हैं सोनिया

सुनील कुमार अपने परिवार के साथ नन्हेडा गुर्जर गांव में रहते है। उनकी पत्नी गृहणी के तौर पर अपने घर की जिम्मेदारी निभा रही हैं। जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीडीसी के पद के लिए आरक्षण के कारण अनुसूचित जाति के वर्ग को सीट मिली है। ग्रामीणों ने सुनील से कहा कि वे सोनिया को बीडीसी पोस्ट के लिए चुनाव में खड़ा करें और उन्होंने ऐसा ही किया। इस चुनाव में सोनिया को जीत मिली।- Sonia from Saharanpur becomes block pramukh is a wife of sweeper who works in the same department

Sonia from Saharanpur becomes block pramukh is a wife of sweeper who works in the same department

यह भी पढ़ें :- 40 वर्षीय सफाईकर्मी ने पास की राजस्थान सिविल सेवा परीक्षा, पति का साथ छूटने पर पिता ने थामा हाथ: प्रेरणा

किया है बीए पास

26 वर्षीय सोनिया अब निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख के लिए चयनित हुई हैं। सोनिया पढ़ी-लिखी हैं और उन्होंने ग्रेजुएशन किया है। उम्मीद है कि वे अपना कार्यभार बखूबी तरीके से निभाएंगी।- Sonia from Saharanpur becomes block pramukh is a wife of sweeper who works in the same department

Sonia from Saharanpur becomes block pramukh is a wife of sweeper who works in the same department

सुनील करेंगे अपना कार्य

सोनिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और अपने पति को दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी यही प्राथमिकता है कि गांव का विकास हो और वह अपने गांव के विकास के लिए अवश्यक कार्य करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे प्रति जो कार्य कर रहे हैं वह करते रहेंगे, क्योंकि हमारा घर तो उन्हीं की सैलरी से चलता है। सुनील ने बताया कि मैं नौकरी नहीं छोडूंगा क्योंकि मेरी पत्नी का कार्यकाल सिर्फ 5 वर्षों का है, लेकिन मेरी नौकरी 60 वर्षों तक है। – Sonia from Saharanpur becomes block pramukh is a wife of sweeper who works in the same department

अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें