आज टेक्नोलॉजी इतना ज्यादा तरक्की कर चुका है कि अब हम घर बैठे कुछ भी किया जा सकता है या कुछ भी जान सकते है। बोकाराे जिले के सेक्टर-5B के क्वार्टर नंबर 3068 की रहने वाली 70 वर्षीय नगिना शर्मा (Nagina Sharma) यू-ट्यूब के जरिए लाखों लाेगों को बागवानी की गुर सीखा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से वह अपने 1.15 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर को बागवानी के गुर सीखा चुकी है। आपको बता दें कि नगिना 29 सालों तक बोकारो स्टील प्लांट की ओर से संचालित विभिन्न स्कूलों में बतौर टीचर काम किया कृति थी। – Nagina Sharma from Bokara, is teaching gardening tricks to lakhs of people by YouTube.
1000 वर्ग के बगान में शुरू की बागवानी
साल 2011 में रिटायरमेंट के बाद नगीना ने यह काम शुरू किया था। नगिना शर्मा के अनुसार वह साल 2016 से अपने बगान में बागवानी कर रही है। उनके 1000 वर्ग के बगान मेंऑर्नामेंटल (सजावटी) पौधों के साथ-साथ फल, फूल और मौसमी सब्जियां भी उगा रही हैं। इससे ना केवल उनके घर का जरूरत पूरा होता बल्कि यूट्यूब चैनल से ‘बोकारो गार्डेन’ के माध्यम से लोगों को बागवानी भी सिखा रही है।
रिटायरमेंट के बाद गार्डेनिंग को समर्पित
नगीना साल 2011 में रिटायरमेंट के बाद अपना पूरा समय गार्डेनिंग को देने लगी। हालांकि उनके घर में पेड़-पौधे हमेशा से रहे हैं। गार्डेनिंग के लिए उन्होंने कुछ पेड़-पौधे नर्सरी से लिए है, तो कुछ खुद बीजों से उगाये है। दरअसल नगिना ‘हॉबी’ के तौर पर कुछ सब्जियों से शुरुआत की, जिसमें उनकी दिलचस्पी बढ़ती चली गई। बागवानी से संबंधित अपनी आईडिया लोगों तक पहुँचाने के लिए उन्होंने जानकारी देने के लिए 8 अक्तूबर, 2016 को अपना यूट्यूब चैनल ‘बोकारो गार्डेन’ की शुरूआत की।
1.15 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं
8 अक्तूबर 2016 को शुरू हुआ यूट्यूब चैनल का 15 जून 2021 तक एक लाख सब्सक्राइबर हो गए। नगीना को इसके लिए यू-ट्यूब की ओर से सिल्वर बटन देकर सम्मानित किया गया। आज उनके 1.15 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और वह अब तक यू-ट्यूब के माध्यम से दो लाख से अधिक रुपये कमा चुकी है। नगिना हर रविवार को दोपहर तीन बजे सब्सक्राइबर की समस्या और पौधों की देखभाल को लेकर नियमित रूप से टिप्स देती है। – Nagina Sharma from Bokara, is teaching gardening tricks to lakhs of people by YouTube.
नगीना के बगान में 700 से ज्यादा पेड़-पौधे हैं
नगीना के अपने बगान में आज 700 से ज्यादा पेड़-पौधे हैं, जिसमें मौसमी सब्जियां जैसे धनिया, पुदीना, शिमला मिर्च, बैंगन, घिया, कद्दू, तोरई, हरी मिर्च, टमाटर, ब्रोकली, फूलगोभी, पत्ता गोभी, मूली, गाजर, मटर आदि है। इसके अलावा उन्हें तुलसी, पुदीना, गुड़हल, गुलाब और अन्य कई तरह के रंग-बिरंगे फूल (गुलाब, गार्डेनिया, जैसमिन, नाइट क्वीन) वाले पौधे के साथ-साथ दर्जनों प्रकार के शो प्लांट व औषधीय पाधे भी लगाए हुए हैं। उनके गार्डन में आपको आम, चीकू, केला, अमरूद, अंजीर, पपीता, संतरा, अनार, लीची जैसे फलों के पेड़ भी मिल जाएंगे।
इस तरह हुई यू-ट्यूब चैनल की शुरूआत
नगीना बताती है कि उनकी पड़ोसी रंजना ने उन्हें यू-ट्यूब चैनल शुरू करने के लिए प्रेरित किया और उनकी बेटी ममता से उन्हें तकनीकी जानकारी मिली। NHPC, फरीदाबाद में DGM रैंक के पद पर कार्यरत पुत्र कुंदन कुमार ने उन्हे अमेजन से पौधा उपलब्ध कराने मदद की। नगिना बीएसएल के ईटीबी विभाग के एजीएम के पद से रिटायर्ड एमडी ठाकुर की पत्नी है। इस कार्य में उनके पूरे परिवार ने उनका पूरा साथ दिया।
पेड़-पौधे से जुड़ी सभी जानकारी देती हैं
नगीना बोकारो गार्डेन’ के माध्यम से लोगों को पौधे लगाने से लेकर उनकी देखभाल तक करने की पूरी जानकारी विस्तार से देती है जैसे कि कब पानी डालना है, कब खाद और कब कटाई-छटांई करनी है। सब्सक्राइबर के अनुरोध करने पर नगीना साल 2020 में जनवरी से ‘हैप्पी लाइफ विथ बोकारो गार्डेन’ शुरू की है, जिसपर वह अपने विचार और रिसर्च को शेयर करती है। इसके अलावा वह धर्म-अध्यात्म, आचार बनाने के तरीके, कविता, वास्तु शास्त्र के साथ-साथ लोगों को खुश रहने का गुर भी सिखाती है।
नगीना लोगों को देती है यह संदेश
नगीना औषधीय पौधे (अश्वगंधा, पत्थरचट्टा, इंसुलिन प्लांट आदि) की जानकारी भी दी जाती है। नगीना बागवानी के प्रति रुचि रखने वाले लोगों को कहती हैं कि सिर्फ यह ध्यान रखें कि गार्डेनिंग का कोई शॉर्टकट नहीं है। इसके लिए धैर्य से काम लें और अपने पौधों की देखभाल करें। अक्सर इसमें असफलता भी मिलती है, लेकिन इसके लिए आप मायूस न हों क्योंकि जितना आप गार्डेनिंग करते हैं। उतना ही आप पेड़-पौधों को समझने लगते हैं। नगीना के अनुसार बागवानी करने से सिर्फ हरियाली ही नहीं मन को भी काफी सुकून मिलता है। – Nagina Sharma from Bokara, is teaching gardening tricks to lakhs of people by YouTube.