Wednesday, December 13, 2023

अब आधी कीमत पर मिल सकेगी पेट्रोल, नितिन गड़कडी ने निकाला यह अचूक समाधान: Petrol half price

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान के अनुसार भारत मे अब पेट्रोल की कीमत आधी हो सकती है, इसके लिए सरकार अनेकों कदम उठा रही है और प्रयासरत है। अगर यह प्रयास सफल रहा तो पेट्रोल आधी कीमत (Petrol half price) पर मिल सकती है

सरकार के बयान के अनुसार भारत मे अब मुख्य रूप से वैकल्पिक ईंधन का इस्तेमाल किया जाएगा जिनमें मुख्य रूप से ऐथेनॉल और हरित हायड्रोजन का इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं, जिसके लिए सरकार पहले से ही काम कर रही है

मौजूदा माहौल से तेल की कीमतों से पड़ा असर

यूक्रेन और रूस के मध्य बने सामंजस्य के कारण विश्व के अधिकतर देशों ने रूस पर निर्यात सम्बंधित रोक लगा दिए हैं जिसके कारण रूस की अर्थव्यवस्था बड़ी तरह से प्रभावित हो सकती है। रॉयटर्स के रिपोर्ट के अनुसार रूस ने भारत को सस्ते दरों में तेल उपलब्ध कराने की सिफारिश की है जिसपर भारत सरकार अभी सोच रही है

जल्द ही बनेंगे फ्लेक्स फ्यूल (Flex Fuel) इंजन

नितिन गडकरी के बयान के अनुसार, उन्होंने देश के सभी बड़ी कम्पनियों के साथ बातचीत की है और उन्हें फ्लेक्स फ्यूल पर चलने वाली इंजन बनाने की सिफारिश की है। सम्भावना है कि यह इंजन आने वाले 6 महीनों में उपलब्ध होने शुरू हो जाएंगे। Flex Fuel Engine वाली गाड़ियों की खासियत है कि वो वैकल्पिक ईंधन (Blended Fuel) पर भी चल पाएंगी।

आगे केंद्रीय मंत्री गड़कडी ने यह भी कहा कि, आने वाले दिनों में भारत की 100 प्रतिशत गाड़िया प्रदूषण रहित हो जाएंगी और उनका संचालन फ्लेक्स फ्यूल (Flex Fuel) के माध्यम से किया जाएगा।

यह भी पढ़े:-देशी जुगाड़ का बेजोड़ नमूना, 10वीं पास किसान ने तैयार किया खास किस्म का कूलर

क्या है फ़्लेक्स फ्यूल (What is flex fuel)

फ्लेक्स फ्यूल का शाब्दिक अर्थ है मिश्रण से बना हुआ ईंधन। अभी पेट्रोल में 20 फीसदी ऐथेनॉल को मिलाकर Blended Petrol बनाया जा रहा है, जिसकी मदद से गाड़ियां आसानी से चल रही हैं। दिल्ली-मुम्बई जैसी शहरों में इन गाड़ियों का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।

अगर यह प्रयोग सही रहा तो आने वाले दिनों में पेट्रोल आधी कीमत (Petrol half price) पर भी मिल सकती है