वर्तमान के बाजार में कई कंपनियों के स्मार्ट फ़ोन आ गए हैं। जिसमें Samsung, OPPO,Vivo और MI ने एक तरफ कम कीमत के फ़ोन पर कब्जा कर रखा है, तो वही Apple जैसी कंपनी ने iPhone की मदद से ज्यादा कीमत वाले फ़ोन पर अपनी पकड़ बना रखी है लेकिन आपको पता है कि यदि आज से कुछ 12 साल पहले की बात की जाए तो लोगों के दिमाग मे फ़ोन के लिए एक ही कंपनी का नाम आता था और वो नाम था Nokia.
नोकिया एक ऐसा फोन था जो हर किसी की पहली पसंद थी। अब एक बार फिर Nokia ने एक शानदार फ्लिप फोन लॉन्च किया है। यह Nokia के पुराने फ्लिप फोन की याद दिला रहा है। इस फोन कई फीचर्स भी मौजूद है और यह सस्ता भी है।
Nokia का फ्लिप फोन (Nokia 2760 Flip)
Nokia ने एक फोन को लॉन्च किया है जिसका नाम Nokia 2760 Flip रखा गया है। यह फोन Nokia के पुराने फ़ोन की याद दिलाता है। इसकी कीमत लगभग 1500 रुपये रखी गई है। इसमें दो डिस्प्ले और कैमरे के अलावा दूसरे फीचर्स भी दिए गए हैं। यह फ़ोन अपने नाम के अनुसार ही फ्लिप के साथ है।
यह भी पढ़ें :- इस वजह से मेरठ में लोगों ने ट्रेन को धक्का लगाकर भगाया, बड़ा हादसा होने से टला
अमेरिका में बिक्री शुरू (Nokia 2760 Flip)
Nokia कंपनी ने अपने इस फ़ोन के बिक्री की शुरुआत अमेरिका में कर दी है। जल्द ही यह फोन भारत में भी बिक्री के लिए तैयार होगी। इस फोन के कीमत की अगर बात करें तो इसकी कीमत अमेरिका में 19 डॉलर रखा है। जिसकी कीमत भारत मे लगभग 1,500 रुपये होगी। कम दाम में यह फोन लोगों ज्यादा सुविधा प्रदान करेगा।
कम दाम में ज्यादा फीचर्स
सबसे पहले कैमरा की बात करें तो Nokia 2760 Flip में 5-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर फ्लैश के साथ बैक पर दिया गया है। इसमें कॉमन फंक्शन जैसे ईमेल, वेब-ब्राउजिंग और दूसरे फीचर्स को एनेबल करने के लिए कई प्री-लोडेड ऐप्स भी दिए गए हैं। वहीं Nokia 2760 Flip फोन में कॉलिंग के अलावा कैमरा, कैलकुलेटर, अलार्म जैसे बेसिक्स ऐप्स दिए गए हैं। वही इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.83-इंच की इंटरनल LCD स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा फोन में 1.77-इंच की एक्सटर्नल स्क्रीन दी गई है। इस डिवाइस में 1.3GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फीचर फोन में 4GB की इंटरनल मेमोरी भी दी गई है। ग्राहक अगर यह फ़ोन खरीदते हैं तो उन्हें ये तमाम फ़ीचर्स मिलेंगी।
यह भी पढ़ें :- Railway Kavach: भारतीय रेल ने लांच किया “कवच” टेक्नोलॉजी, जानिए यह कैसे ट्रेनों को टकराने से बचाएगा
फोन की बैटरी अच्छी (Nokia 2760 Flip)
अगर इस फ़ोन के बैटरी की बात की जाए तो कंपनी का कहना है कि 18-घंटे का स्टैंडबाई टाइम सिंगल चार्ज पर मिलता है। यानी कि आप एक बार चार्ज करने के बाद लंबे समय तक चार्जिंग की समस्या से दूर रह पाएंगे। इस फ़ोन में बड़े बटन्स दिए गए हैं जो बुजुर्ग लोगों के लिए उपयोगी साबित होंगे। फोन दिखने में भी काफी आकर्षक है।
Disclaimer: इस प्रोडक्ट की गुणवत्ता के बारे में हम किसी भी तरह की पुष्टि नही देते हैं। इस आर्टिकल को The Logically पर लिखने का केवल एक उद्देश्य है कि हम अपने पाठकों के साथ इस जानकारी को साझा कर सकें। खरीदने के पहले आप अपनी तरफ से जरूर जांच लें
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।