Home Inviduals

राम मंदिर निर्माण के लिए संत का अनोखा प्रण, सिर पर उगाई जौ और चने की बालियां: Ram Mandir

हर साल की तरह इस साल भी माघ मेला के उत्सव में प्रयागराज में भारी मात्रा में साधु संत जमा हुए हैं। इस दौरान एक संत खूब चर्चा में हैं। वह संत चर्चा का विषय इसलिए बने हुए हैं क्योंकि उस संत ने अपने सिर पर जौ और चने की बलियां उगाई हैं।

राम मंदिर निर्माण के लिए किया अनोखा प्रण

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज संगम पर लगे माघ मेले में बहुत से साधु संतों के बीच अनाज वाले बाबा की खूब चर्चा हो रही है। जहां भी यह बाबा जाते हैं, उन्हें देखने वालों की भीड़ इकठ्ठा हो जाती है। बाबा ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ही ऐसा अनोखा प्रण लिया है।

Oath for ram mandir by a sant from prayagraj

राम के दर्शन पाने को हैं बेकरार

मेले में आए अनाज वाले बाबा ने बताया कि अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम के दर्शन जल्द हो इसलिए उन्होंने यह अनोखा प्रण लिया हुआ है। यह बाबा जहां भी जाते हैं, वहां उनसे बात करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। अमरजीत संत रविदास (Amarjeet Sant Ravidas) नामक एक संत ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी यह मनोकामना जल्द पूरी होगी। 

बिना मिट्टी के सिर पर जौ और चने की बलियां उगाई

बाबा अमरजीत संत रविदास की जटाओं में अनाज की बलियां उगी हुई हैं। वह बताते हैं कि जटाओं में जौ, चना, मेंथी, उड़द के बीज डाल दिए थे। अब उसमें से बालियां निकल आई हैं। सबसे खास बात यह है कि इसमें मिट्टी का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं हुआ है। अमरजीत संत रविदास मारकुंडी जिला सोनभद्र से प्रयागराज के माघ मेले में आए हैं। उनका यह अनोखा प्रण मेले में सबसे ज़्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है।

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

Exit mobile version