Home Community

माता वैष्णो के दर्शन के लिए प्राचीन गुफा के कपाट खोले गए, मान्यतानुसार गुफा में 33 करोड़ देवी देवताओं का है वास

माता वैष्णो के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं का इंतजार अब खत्म हुआ। श्राइन बोर्ड ने दर्शन के लिए गुफा के प्राचीन कपाट खोल दिए गए हैं। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board) ने कोरोना के मद्देनजर जरूरी प्रोटोकॉल्स (Corona Protocol) भी जारी किए हैं। जिसके अनुसार श्रद्धालु शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए मास्क पहनकर प्राचीन गुफा के दर्शन कर सकते हैं।

भक्तों के लिए प्राचीन गुफा खोला गया

बता दें प्राचीन गुफा को तभी खोला जाता है जब श्रद्धालुओं की संख्या बेहद कम होती है। फिलहाल श्राइन बोर्ड ने केवल 10000 यात्रियों को ही ऊपर जाने की अनुमति दी है।

 mata Vaishno Devi temple now opened for devotees

प्राचीन गुफा में दस हज़ार देवी देवताओं का वास

पौराणिक कथाओं के अनुसार मां वैष्णो देवी जी की प्राचीन गुफा में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास है। मान्यता के मुताबिक जब भैरवनाथ माता वैष्णो देवी जी को पकड़ने के लिए उनके पीछे लगे थे, तो भवन पर इसी प्राचीन गुफा के भीतर जाकर माता वैष्णो देवी ने तपस्या की थी। भैरवनाथ से बचाने के लिए हनुमान जी गुफा के बाहर पहरा देने लगे थे।

यह भी पढ़ें :- भारत का एक ऐसा गांव जो विश्व के लिए बना मॉडल, Wifi कनेक्शन के साथ ही CCTV से लैस है गांव

हनुमान जी ने प्राचीन गुफा के बाहर पहरा दिया था

इस दौरान भैरवनाथ गुफा के बाहर आकर अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन हनुमान जी ने उन्हें रोका और इसी बीच माता वैष्णो देवी जी प्रकट हो गई और मां ने भैरवनाथ का वध कर दिया। भैरव नाथ का सर भैरव घाटी में जाकर गिरा और शरीर गुफा के प्रवेश द्वार पर गिर गया। तब से ही माता वैष्णो देवी जी ने भैरवनाथ को वरदान दिया कि जो श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आएगा वह भैरव घाटी के दर्शन जरूर करेगा। तभी उनकी यात्रा सफल मानी जाएगी।

Pragati has studied Journalism from 'Jagran Institute of Management and Mass Communication' Kanpur, and is very passionate about her profession. She has pursued internship from many reputed media houses,and has done freelancing with various news agencies. Now she is writing stories of social change, where she is involved in articles related to education, environment and impactful stories.

2 COMMENTS

Comments are closed.

Exit mobile version