अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग आज इस कदर क्रेज़ी हो चुके हैं कि वो किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। कभी बीच समंदर में, तो कभी हवा में लहराते हुए, कभी पैराशूट में बैठकर तो कभी पहाड़ों में पहुंचकर एक-दूसरे को प्रपोज़ करना या सगाई करना मानों एक आम बात हो गई है।
शादी को लेकर किये जाने वाले इन्ही हैरतअंगेज़ व अजीबोगरीब कारनामों के बीच एक मामला भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी आजकल सुर्खियों में बना हुआ है, जहां पाकिस्तानी कपल ने अपनी शादी में फोटो शूट करवाने के लिए शेर के शावक को एक डेकोरेटिव आइटम के तौर पर यूज़ किया है। बात केवल यहीं ख़त्म नही होती ये मामला इसलिए भी तूल पकड़ रहा है क्योंकि, कपल पर ये आरोप लगाये जा रहे हैं कि उन्होंने वेडिंग फोटोशूट(Wedding Photoshoot) के लिए शेर के इस बच्चे (Lion cub) को नशे की दवा दी थी। जिसके चलते पाकिस्तान के एनीमल सेफ्टी और वेलफेयर संगठनों(Animal Welfare and Safety Organisation) ने पूरे मामले के खिलाफ आवाज उठाते हुए कपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरी घटना
दरअसल, पाकिस्तान के लाहौर(Lahore in Pakistan) में स्थित अफजल स्टूडियो(Afzal Studio) द्वारा कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम(Instagram) पर शादी के एक फोटोशूट की तस्वीरें ‘शेर दी रानी’ हैशटेग के साथ साझा की गई। जिसमें वेडिंग कपल ने शेर के बच्चे को एक प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया और उसके साथ अलग-अलग पोज़ देते हुए फोटोशूट करवाया है।
शावक को नशा देने के आरोप हैं इस कपल पर
पाकिस्तानी मीडिया चैनल जियो टीवी(GEO Tv) की रिपोर्ट के मुताबिक – लाहौर में स्थित इस फोटोग्राफी स्टूडियो में एक कपल फोटो खिंचवा रहा है और उनके बीच एक शावक बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ है। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर जारी की गई इन पोस्ट को देखकर लोग बेहद हैरान है और अब वे पिक्स और वीडियो को ट्रोल करते हुए कमेंट कर रहे हैं कि – ‘कैसे कोई इंसान सिर्फ वेडिंग को यादगार बनाने के मकसद से शेर के बच्चे को ड्रग्स दे सकता है, ताकि उसे अलग-अलग पोज़ के लिए प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा सके’
यह भी पढें :- 40 वर्षीय हथिनी को कंट्रोल करने के लिए शराब पिलाते थे, वन विभाग ने पकड़ लिया
एनीमल वेलफेयर आर्गेनाइजेशन्स् ने मुद्दे के खिलाफ आवाज उठाई है
मामला सुर्खियों में आते ही पाकिस्तान के एनीमल वेलफेयर संगठन ‘सेव द वाइल्ड’ (Save the Wild) ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पंजाब वाइल्ड लाइफ से विनती की है कि वो इस शावक को बचाये। इसके अलावा जेएफके एनीमल रेसक्यूअर और शेल्टर ने भी इस फोटो और वीडियो को पोस्ट करते हुए पाकिस्तान में जंगली जानवरों को रखने संबंधी जानकारी मुहैया कराई हैं।
एक शख्स द्वारा फोटो स्टूडियो लाया गया था नन्हा शावक
जेएफके एनीमल रेसक्यूअर द्वारा मीडिया को दिये गये बयान के मुताबिक वो शावक स्टूडियो में एक आदमी लाया था, जोकि स्टूडियो के लोगों को जानता था। यह केवल एक संयोग की बात है कि उस वक्त वह कपल उस स्टूडियो में फोटोशूट करवा रहा था। इस दरम्य़ान उन्होने कुछ फोटोज़ उस शावक के साथ भी खिंचवा लीं।
दूल्हा-दुल्हन के खिलाफ भी की जायेगी कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक वन्यजीव विभाग, पंजाब ने इस वायरल फोटोशूट पर संज्ञान लेते हुए दूल्हा-दुल्हन के खिलाफ भी कार्रवाई किये जाने पर विचार किया है। विभाग के अनुसार – यूं तो वन्यजीव अथवा पक्षियों को शादियों में ले जाया जा सकता है, लेकिन उनका इसतेमाल व्यापारिक उद्देश्य से करना गलत है।
शावक को ड्रग्स देने के आरोप गलत
सोशल मीडिया पर फोटो को लेकर मचे हंगामे और जानवरों की देखरेख करने वाले संगठनों द्वारा किये जा रहे विरोध के बीच स्टूडियो ने मामले के प्रति अपनी सफाई पेश करते हुए कहा है कि – “न तो वे उस शावक के मालिक हैं और न ही उसे किसी प्रकार का नशा दिया गया था। फोटोशूट के वक्त शावक का मालिक भी वहां मौजूद था। उसकी मदद से ही ये फोटोज़ लिये गये थे। उसके पास शावक को रखने का लाइसेंस भी है”
पाकिस्तान में जंगली जानवर को रखना गैर-कानूनी नही है
कपल द्वारा फोटोशूट करवाते हुए शेर के बच्चे को इस्तेमाल करने के संदर्भ में जेएफके संगठन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए यह दावा भी किया है कि – “पाकिस्तान में आपके पास लाइसेंस होने की स्थिति में जंगली जानवर को रखना कोई गैर-कानूनी बात नही है, पाकिस्तान में लाइसेंस मिलने के बाद आप जैसे आप चाहो वैसे जानवर को रख सकते हो”