Home Inviduals

हैदर अली : इस आर्टिस्ट ने जूतों पर बेखेरा ट्रक आर्ट का जलवा, इसकी खुबसूरती मन मोह लेगी

सड़क पर चलते हुए चिड़ियां, रंग-बिरंगे फूल, बेल की पेंटिंग्स से सजे हुए ट्रक सभी ने कभी-न-कभी तो जरुर देखा होगा। ट्रक पर की गई ऐसी चित्रकारी को ट्रक आर्ट कहा जाता है, जिसके चटकीले रंग सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। हालांकि, अब तो किचन से लेकर कपड़ो तक में ट्रक आर्ट ट्रेंड बन चुका है।

हाल ही में एक पाकिस्तानी ट्रक आर्टिस्ट (Truck Artist) अपने सुन्दर पेंटिंग्स के जरिए काफी सुर्खियां बटोर रहा है, लेकिन ये सुर्खियां ट्रक को सजाने से नहीं बल्कि जूतों पर किए गए ट्रक आर्ट के कारण है। जी हाँ, पाकिस्तान के हैदर अली (Truck Artist Haider Ali) नामक पेंटर ने अपने ट्रक आर्ट को ट्रक के बजाय जूतों पर उकेरा और सभी को अपना दीवाना बना दिया।

Pakistani truck artist haider ali

कौन हैं ट्रक आर्ट बनाने वाले हैदर अली?

हैदर अली पाकिस्तानी कलाकार (Pakistani Truck Artist Haider Ali) हैं, जिन्होंने नए प्रयोग किए और स्नीकर्स पर चटक रंगों से बड़ी-बड़ी आंखे और फूलों की बेल बनाई। स्नीकर्स पर ट्रक आर्ट करने वाले हैदर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। वहीं उन्हें दुनियाभर से ऑर्डर मिलने भी शुरु हो गए हैं और इस कला के लिए लोग अच्छी-खासी रकम देने को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें :- RRR: विश्व के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म RRR से जुड़ी 5 बातें जो आप नही जानते होंगे

बॉलीवुड सेलेब्स में ट्रक आर्ट का छाया क्रेज

हैदर पेशे से ट्रक आर्टिस्ट हैं जो दिवारों, स्कूटर और ट्रकों पर अपने कला का बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने ट्रक आर्ट के कला को जूतों पर बहुत ही सुन्दर तरीके से दुनिया के सामने पेश किया, जिससे प्रेरित होकर बॉलीवुड डिजाइनर भी अपने फैशन में इस आर्ट को शामिल करने लगे हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ट्रक आर्ट वाली साड़ी पहने नजर आई थीं।

वास्तव में हैदर अली द्वारा किया गया ये आर्ट काफी खूबसूरत है और लोगों को भी बेहद पसंद आ रहा है। ऐसे में यदि आपने ट्रक आर्ट वाले जूते अभी तक नहीं ट्राई किए हैं तो जरुर करें।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version