Home Farming

62 वर्षीय इस किसान ने उगाया रिकॉर्ड आलू, फोर्ब्स की सूचि में दर्ज हुआ नाम

Parthibhai Chaudhary's name in Forbes list of potato farming

आज के इस कम्पटीशन के युग में कई सरकारी नौकरी की तरफ भाग रहा है ताकि उनके परिवार को एक बेहतर जीवन मिल सके। परन्तु हमारे देश में आज भी ऐसे बहुत से शख़्स मौजूद हैं जो खेती को ही अपना करियर मानते हैं। बहुत लोग तो इसके लिए किसी भी सरकारी नौकरी को छोड़ देते हैं। आज हम आपको एक ऐसे शख़्स के विषय में बताएंगे जिन्होंने खेती के लिए पुलिस की नौकरी छोड़ दी और अपनी परिश्रम के बदौलत खेती से ही करोड़ों का साम्राज्य स्थापित किया।

पार्थीभाई चौधरी (Parthibhai Chaudhary)

62 वर्षीय पार्थीभाई चौधरी (Parthibhai Chaudhary) गुजरात (Gujrat) के बनास कांठा के निवासी हैं। वह बतौर पुलिस यानि गुजरात के डीएसपी (DSP) पोस्ट पर कार्यरत रह चुके हैं। जब वह रिटायर्ड हुए तो खेती शुरू की जिसमें आज वह अपार सफलता हासिल कर चुके हैं। आज उनके क्षेत्र के किसान उनके पास आकर खेती करने के विषय में जानकारी लेते हैं और इस खेती को अपना रहे हैं। -Potato farming by Parthibhai chaudhary From Gujrat

यह भी पढ़ें:-नया बिजनेस करने के बाद ज्यादा ग्राहकों को जोड़ने का जानें तरीका: Business Tips

पार्थीभाई चौधरी (Parthibhai Chaudhary) एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह वर्ष 1981-2015 तक डीएसपी के पोस्ट पर गुजरात में कार्य कर चुके। जब वह रिटायर हुए तो उन्होंने खेती करने का निश्चय किया और आलू की खेती पर जोर दिया हालांकि आज वही आलू की खेती से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल कर चुके। उन्हें अपनी खेती के लिए लोगों से काफी सराहना भी मिली है। -Potato farming by Parthibhai chaudhary From Gujrat

ऐसे आया खेती का आइडिया

वह बताते हैं कि जब हमारे जमीन का बंटवारा पांच भाइयों में हुआ तो उनके हिस्से जो जमीन आई वह चाहते थे कि यहां कुछ ऐसा कार्य करें जिससे किसानों को एक अलग पहचान मिले। उन्होंने आधुनिक खेती के लिए प्रशिक्षण भी लिया और आखिरकार उनकी खोज खत्म हुई और वह आलू की खेती शुरू किए। -Potato farming by Parthibhai chaudhary From Gujrat

लोगों को दिया रोजगार

अभी वह फोर्स में ही थे तब उन्होंने खेती प्रारंभ किया था वह जब भी छुट्टी पर आते अपने खेतों पर ज्यादा फोकस किया करते थे। उन्होंने शुरुआती दौर में मात्र 5 एकड़ जमीन पर खेती शुरू की थी और जैसे-जैसे उन्हें खेती में सफलता मिली, खेती के दायरे को बढ़ाते गए। आज वह लगभग 87 एकड़ जीमन में खेती करते हैं और आलू के साथ बाजरे, मूंगफली आदि की बुआई कर रहे हैं। उन्होंने लगभग 16 परिवारों को रोजगार भी दिया है। -Potato farming by Parthibhai chaudhary From Gujrat

यह भी पढ़ें:-14 वर्षीय एकलव्य कौशिक जिन्होंने अपनी स्ट्रॉबेरी की खेती से पेश किया है किसानों के लिए मिसाल

उनके एरिया के लगभग लाखों किसान आलू की खेती कर रहे हैं और वह इस में सफलता हासिल कर चुके हैं। उन्हीं के बदौलत गांव का नाम सभी जगह मशहूर हो चुका है। उनके आसपास के एरिया के किसान आलू की खेती करने के प्रयास में लगे हुए हैं ताकि वह भी आलू की खेती से लाखों रुपए कमा सकें। -Potato farming by Parthibhai chaudhary From Gujrat

बनाया है रिकॉर्ड

वर्तमान में उनके पास सबसे ज्यादा आलू उगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड नीदरलैंड के एक किसान का था जिसने एक हेक्टेयर जमीन में लगभग 84 मीट्रिक टन आलू का उत्पादन किया था। हालांकि पार्थीभाई ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और वह फोर्ब्स की सूची में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। -Potato farming by Parthibhai chaudhary From Gujrat

Exit mobile version