भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हर रोज देखी जाती है। कभी-कभी ये दाम कम भी होते हैं पर दोगुने रफ्तार से बढ़ते भी हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर रोज तेल के कीमतों में संशोधन करती रहती हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा संशोधित किए गए दाम रिटेलर्स द्वारा हर दिन अपडेट कर दिए जाते हैं।
चाहे कीमत गिरे या फिर बढ़े, लेकिन कुछ वर्षो से लगातार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे आम जनता के जेब पर काफी असर पड़ता है। वहीं अगर हम पेट्रोल लेने जाए और पेट्रोल पंप से हमें पेट्रोल कम मिले तो आपके जेब पर यह काफी असर करेगा। ऐसे ही रोजाना पेट्रोल पंप पर ग्राहक ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में जागरूकता बहुत ही जरूरी है। इस से बचने के लिए हम पेट्रोल भरवाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक बन जाता है।
राउंड फिगर का फिक्स होना
अक्सर लोग पेट्रोल पंप पर जाकर 100, 200 और 500 रुपये की राउंड फिगर में तेल डलवाते हैं। पेट्रोल पंप मालिक दिमाग लगाकर राउंड फिगर को मशीन पर फिक्स करके रखते हैं और आप बड़े आराम से ठगी का शिकार हो जाते है। इसके लिए हमेशा राउंड फिगर में पेट्रोल कभी नहीं डलवाना चाहिए। आप 109, 209, 605 आदि रुपए का पेट्रोल डलवाऐं। इससे आप ठगी के शिकार नही होंगे और आपके गाड़ी में आपके हिस्से का पेट्रोल पूरा मिलेगा।
यह भी पढ़ें :- Jail में बंद बिहारी लड़के ने बिना किसी तैयारी के सेल्फ स्टडी कर निकाला IIT-Jam का exam, 54वी रैंक लाकर सबको चौंकाया
खाली टंकी में पेट्रोल
अक्सर बाइक या कार की खाली टंकी में पेट्रोल भरवाने से ग्राहक को नुकसान होता है। इसका कारण यह है कि आपकी गाड़ी की टंकी जितनी खाली रहेगी उसमें हवा उतनी ही अधिक रहेगा। ऐसे में पेट्रोल भरवाने के बाद हवा के कारण पेट्रोल की मात्रा घट जाती है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी गाड़ी का कम से कम आधा टंकी हमेशा भरा हुआ रखें। इससे आपके जेब पे कम असर पड़ेगा।
अलग-अलग पेट्रोल पंप इस्तेमाल
अपने गाड़ियों में हम अक्सर पेट्रोल एक ही जगह से डलवाते है जो आपके लिए ठीक नही है इसका कारण यह है कि पेट्रोल पंप के मालिक अभी भी पुराने तरीके का इस्तेमाल करते हैं। जिससे मशीन में हेराफेरी करना बहुत आसान होता है। इसलिए आप अलग-अलग पंप से पेट्रोल भरवाए और माइलेज को चेक करते रहें। इससे आप ठगी होने से भी बच सकते हैं। रोजाना लाखों लोग इसी तरह ठगी का शिकार बनते जा रहे हैं।
डिजिटल मीटर वाले टंकी का इस्तेमाल
सबकुछ में बदलाव हो रहा है ऐसे ही पुराने पेट्रोल पंप मशीनों को हटवा कर नए डिजिटल मीटर वाले पेट्रोल पम्पस लगाये जा रहे है क्युकी पुरानी पेट्रोल मशीन से पेट्रोल कर्मचारी आसानी से लोगों के साथ गड़बड़ कर सकते है और डिजिटल मीटर वाले पंप में इसकी गुंजाइश बहुत कम होती है, इसलिए पुरानी पेट्रोल मशीनों को हटाकर डिजिटल मीटर वाले पेट्रोल पंप लग रहे है। अगर आप नुकसान खाने से बचना चाहते है तो डिजिटल मीटर वाले पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाए। इस तरह आप ठगी से बच भी पाएंगे।
पेट्रोल-डिजल पर पैनी नजर रखना
अक्सर लोग ऐसा करते है की पेट्रोल पंप पर अपनी कार में डीजल भरवाते समय बाहर नहीं आते है और डीजल भरवा कर निकाल जाते है,उन्हें पता भी नहीं होता है की उनकी कार में डीजल भरा है या नहीं भरा है, ऐसे लोगों को आजकल पेट्रोल पंप पर ठगी के शिकार होते हैं। पेट्रोल पंप कर्मजारी इसका गलत फायदा उठाते है, अगर आप अपनी कार में डीजल भरवाते है तो आलस ना करें, कार से बाहर निकले और डिजल डलवाएं। पेट्रोल में भी वैसा ही करना होगा। आलस आपके जेब पर असर डाल सकता है।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।