Sunday, December 10, 2023

मात्र 16 घण्टे में इस शख्स ने विश्व रिकॉर्ड बना डाला, ऐसा अजीबो-गरीब काम कर किया सम्भव

वैसे तो पूरी दुनिया में हर साल कई सारे रिकॉर्डस बनते हैं और आए दिन कोई ना कोई व्यक्ति नया रिकॉर्ड बनाता है और उसका नाम अलग-अलग रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया जाता है। उन रिकॉर्डस में कई नाम भारतीय नागरिकों के भी दर्ज हैं।

आज हम आपको गिनीज बुक में दर्ज एक ऐसे रिकॉर्डस के बारे में बताएंगे, जिसको जानकर आप थोड़ा हैरान जरूर होंगे और आपको लगेगा कि आखिर कैसे कोई इन सब चीजों में भी रिकॉर्ड बना सकता है, जो काफी आम है।

मेट्रो में कम समय में सबसे तेज सभी मेट्रो स्टेशनों की यात्रा कर गिनीज बुक रिकॉर्ड में कराया नाम दर्ज

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) द्वारा मंगलवार को सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए दावा किया गया है कि डीएमआरसी के एक कर्मचारी प्रफुल्ल सिंह (Praful Singh) ने सबसे कम समय में सबसे तेज सभी मेट्रो स्टेशनों की यात्रा करने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। दिल्ली मेट्रो ने पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमे कर्मचारी एक मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर रिकॉर्ड के प्रशस्ति पत्र की तस्वीर लिए खड़ा है।

Praful singh Guinness book of world record

यह भी पढ़ें :- Natarajan Chandrasekaran: पिता किसान और आज खुद बने Air India जैसी बड़ी कम्पनी का चेयरमैन

कर्मचारी ने 16 घंटे में घूम लिए 254 स्टेशन

मंगलवार को सोशल मीडिया हैंडल पर डीएमआरसी ने पोस्ट कर अपने पोस्ट मे लिखा कि ‘डीएमआरसी के कर्मचारी प्रफुल्ल सिंह ने सभी मेट्रो स्टेशनों की सबसे तेज समय में यात्रा करने का रिकॉर्ड बनाया है, जिसके लिए उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट मिला।’

दिल्ली मेट्रो ने अपने द्वारा किए गए पोस्ट में बताया कि प्रफुल्ल ने मात्र 16 घंटे 2 मिनट में 348 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 254 स्टेशनों की यात्रा कर ली है और वह ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। जिसके लिए डीएमआरसी परिवार को अपने कर्मचारी प्रफुल्ल पर गर्व है।

समय से पहले रिकॉर्ड पूरा करने का बनाया योजना

प्रफुल्ल सिंह (Praful Singh) ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की वेबसाइट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, वे काफी लंबे समय से दिल्ली मेट्रो का उपयोग कर रहे हैं, जिसके वजह से उन्हें सभी लाइनों के बारे में काफी अच्छी जानकारी है।

उन्होंने बताया कि, उनकी योजना यह थी कि उन्हें किस स्टेशन और लाइन से शुरू और खत्म करना है ताकि वे समय से पहले अपना रिकॉर्ड पूरा कर सकें।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।