बेटियों के जन्म पर अक्सर परिवार वाले मातम जैसी स्थिति में चले जाते हैं, लेकिन इस परिवार ने बेटी (Daughter Birth) के जन्म पर शाही अंदाज में स्वागत किया और हेलीकॉप्टर (Helicopter) से फूलों की बारिश करवाई।
बच्ची के जन्म होने पर इस परिवार ने इतने हर्षोल्लास से स्वागत किया कि देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। पुणे के रहने वाले इस परिवार ने बेटियों को लेकर समाज में एक बेहद खूबसूरत सन्देश दिया है।
Twitter पर शेयर हुआ यह video देखें
#WATCH Shelgaon, Pune | Grand Homecoming ! A family brought their newborn girlchild in a chopper
— ANI (@ANI) April 5, 2022
We didn't have a girlchild in our entire family. So, to make our daughter's homecoming special, we arranged a chopper ride worth Rs 1 lakh:Vishal Zarekar,father
(Source: Family) pic.twitter.com/tA4BoGuRbv
Social Media पर सुर्खियां बटोरने वाला यह Video पुणे के शेलगांव का बताया जा रहा है। इस वीडियो में अपनी बेटी को सीने से लगाये पिता Helicopter से उतर रहा है और फिर उसकी धूमधाम से स्वागत होती है।
यह भी पढ़ें :- अपनी जैविक खेती से कई किसानों के लिए खोले तरक्की के द्वार, राष्ट्रपति से मिला पद्मश्री सम्मान
परिवार का कहना था कि वो लोग इस लम्हे को ताउम्र के लिए यादगार बनाने चाहते थे इसलिए पुत्री के जन्म पर परिवार ने हेलीकॉप्टर से लाने का निर्णय किया।
आपको बता दें कि वर्तमान भारत मे बेटियों के जन्म को लेकर अभी भी आनेको परिवार संशय में रहते हैं और पुत्र प्राप्ति की कामना रखते हैं। इस परिस्थिति में ऐसे लोगों की पहल प्रेरणादायी है जिसे The Logically की तरफ से हम नमन करते हैं।