Home Farming

एक किताब बेचने वाले ने मोती की खेती से बदली अपनी किस्मत, अब सालाना 5 लाख कमाते हैं

अगर किसी भी कार्य को मेहनत, लगन और धैर्य के साथ किया जाए तो उसमे तरक्की जरूर मिलती है। आज के समय में भी कुछ लोग खेती को घाटे का सौदा समझते हैं तो वहीं कुछ लोग इससे लाखों का मुनाफा प्राप्त कर रहे हैं।

आज हम एक ऐसे हीं शख्स की बात करेंगे, जो कभी किताबें बेचा करते थे लेकिन उसमे मन मुताबिक कमाई नहीं होने के कारण उन्होंने कुछ नया करने का मन बनाया और फिर उन्होंने गूगल पर कमाई का विकल्प ढूंढना शुरू किया, जहां मोतियों की खेती का विकल्प उन्हे ज्यादा अच्छा लगा।

कौन है वह शख्स?

हम बात कर रहे हैं राजस्थान (Rajasthan) के रेनवाल में रहने वाले नरेंद्र कुमार गरवा (Narendra Kumar Garwa) की, जिन्होंने अपनी कमाई की सफर कभी किताबों को बेचकर शुरू किया था लेकिन इस काम में संतुष्टि नहीं मिलने के कारण उन्होंने गूगल पर नए काम का विकल्प ढूंढा और वहां उनकी नज़र मोतियों की खेती पर गई।

शुरू की मोतियों की खेती

नरेंद्र ने जब मोतियों की खेती पर रिसर्च किया तो उन्हे पता लगा कि राजस्थान में बहुत कम किसान हीं इस खेती को करते हैं। मोतियों की खेती करने से पहले उन्होंने सेंट्रल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फ्रेश वॉटर एक्‍वाकल्‍चर (CIFA) के मुख्यालय में जाकर ट्रेनिंग को प्राप्त किया। वहां से लौटकर उन्होंने 30-35 हजार रुपए की छोटी सी रकम के साथ इसकी शुरुआत की।

बता दें कि, (CIFA) सेंट्रल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फ्रेश वॉटर एक्‍वाकल्‍चर (ICAR के तहत एक नया विंग) नामक एक संस्थान है, जो उड़ीसा में स्थित है और इसमें सीप की खेती करने की ट्रेनिंग 15 दिनों तक दी जाती है।

यह भी पढ़ें:- कम उम्र में शादी, ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं, फिर भी अपनी काबिलियत से बनीं भारत की सबसे अमीर महिला

कैसे करते हैं मोतियों की खेती?

सबसे पहले नरेंद्र मुम्बई, केरल और गुजरात के मछुआरों से सीप को खरीदते हैं और इन सीपों को वे अपने प्लॉट में बने छोटे-छोटे तालाबों में अंदर डाल देते हैं। वो करीबन एक हजार सीप एक साथ रखते हैं तब एक साल तथा डेढ़ साल के अंदर डिजाइनर और गोल मोती मिल जाते हैं।

उन्होंने बताया कि, 20 प्रतिशत सीप हर साल खराब हो हीं जाते हैं लेकिन इनकी तकनीक इतनी अच्छी है कि इन्हें अच्छी गुणवत्ता के मोती मिल जाते हैं, जिससे उनके सारे नुकसान की भरपाई भी हो जाती है।

Rajasthan Farmer Narendra Kumar Garwa earning rs 5 lakh from pearl farming

लाखों की करते हैं कमाई

नरेंद्र एक छोटी सी जगह में मोतियों की खेती कर हर साल करीबन 4-5 लाख रुपए की कमाई कर रहे हैं। अगर इस खेती को बड़े स्तर पर किया जाए तो अच्छा मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है। वहीं मोतियों मार्केट में अच्छी मोतियों की खूब मांग है।

बता दें कि, नरेंद्र मोतियों की खेती वर्तमान समय में 300 गज के एक प्लाट में कर रहे हैं। इतनी छोटी सी जगह में हीं वे इस खेती को करके 5 लाख रुपए तक की कमाई कर रहे हैं।

बनी एक अलग पहचान

नरेंद्र ने मोतियों की खेती से एक ऐसा पहचान बना लिया है कि पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनके काम को सराहा था। आज के समय में उन्हे सरकार से भी मदद मिलती रहती है। उनकी खेती में सफलता को देखकर अन्य युवा भी उनसे प्रेरित होकर खेती के तरफ अपना रुख कर रहे हैं।

बता दें कि, अब तक नरेंद्र 100 से अधिक लोगों को सीप से मोती की खेती करने का प्रशिक्षण दे चुके हैं और साथ ही जरूरतमंद लोगों को रोजगार देने का काम कर रहे हैं।

जानिए घर बैठे AC की Servicing कैसे करें, इस वीडियो को देखकर सीखें यह आसान तरीका

Exit mobile version