Home Inviduals

शादी की सालगिरह पर दिया पत्नी को नायाब तोहफा, पत्नी के लिए चांद पर खरीद दिया 3 एकड़ जमीन

2006 में आई फिल्म “चांद के पार चलो” का गाना – “सितारों की दुनिया में तुमको ले जाऊंगा कर लो मेरा ऐतबार चलो चाँद के पार चलो” तो आपको याद ही होगा सदियों से हर प्रेमी अपनी प्रेमिका को चांद पर ले जाने या चांद को तोड लाने की बात कहता चला आया है। लेकिन ये एक ऐसा प्रेमी जोड़ा है जिसमें प्रेमी ने चांद पर जमीन खरीद कर प्रेमिका को सालगिरह के तोहफे पर दे दिया।

Dharmendr Anija gifted plot on moon to wife

कार ज्वैलरी के बजाय कुछ अलग देना चाहते थे

राजस्थान के अजमेर में रहने वाले धर्मेंद्र अनिजा ने अपनी शादी की सालगिरह पर चांद तोड़कर तो नहीं लेकिन पत्नी को चांद पर तीन एकड़ जमीन गिफ्ट में जरूर दे दिया है। धर्मेंद्र ने 24 दिसंबर को शादी की आठवीं सालगिरह पर पत्नी सपना अनीजा के लिए कुछ खास करने के लिए सोचा था। उनका मानना था कि हर कोई कार, ज्वैलरी जैसी तमाम चीजें गिफ्ट में देता है लेकिन वो कुछ अलग करना चाहते थे इसलिए, हर प्रेमिका की लुभाने वाले चांद पर जमीन ही खरीद डाली।

एक साल के लंबे इंतजार के बाद मिलें डॉक्युमेंट्स

बता दें धर्मेंद्र अनिजा ने लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के माध्यम से ये जमीन खरीदी है। इस पूरी प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग एक साल का समय लगा। उन्होंने मीडिया को बताया कि “मैं खुश हूं। मुझे लगता है कि मैं चंद्रमा पर जमीन खरीदने वाला राजस्थान का पहला आदमी हूं।”

सपना अब उन खास लोगों की लिस्ट में शामिल

सालगिरह की पार्टी के दौरान धर्मेन्द्र ने सपना को चांद पर तीन एकड़ जमीन के कागजात सौंपे। फिलहाल वो उन खास लोगों की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं जिनके नाम से चांद पर जमीन दर्ज है। कुछ महीने पहले, एक्टर शाहरुख खान और दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत से प्रेरित होकर, बोधगया के निवासी नीरज कुमार ने भी अपने जन्मदिन पर चंद्रमा पर एक एकड़ जमीन खरीदी थी।

Exit mobile version