Wednesday, December 13, 2023

आखिर क्यों ट्रेंड कर रहा ” Boycott Lal Singh Chaddha”, जानिए इसके पीछे की पूरी वजह

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में है। एक ओर आमिर खान इस ड्रीम प्रोजेक्ट के प्रति काफी उत्साहित हैं तो दूसरी ओर भारत के कोने-कोने में लोग इस फिल्म की बॉयकाट करने की बात कर रहे हैं। फिल्म को लेकर पूरे देश में एक अलग हीं नकारात्मक माहौल बना हुआ है और लोग इसे ना देखने की अपील कर रहे हैं। – Boycott Lal Singh Chaddha

ट्विटर पर लोग जमकर इस मूवी को कोस रहे हैं

आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर जाना जाता है लेकिन उनकी आगामी फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” को लोग क्यों नापसंद कर रहे हैं..? इस फिल्म को लेकर चारों ओर हाय-तौबा क्यों मची हुई है..? आखिर वह कौन सा कारण है जो दर्शकों को रास नहीं आ रहा है और आमिर खान और करीना कपूर खान का भयंकर विरोध कर रहे हैं..? आज हम उन्हीं सब बातों पर गहन चर्चा करेंगे और उन कारणों के तहत तक जाने की कोशिश करेंगे… Boycott Lal Singh Chaddha

एक यूजर ने तो यह पोस्टर लगा दिया

लोगों का मानना है कि आमिर खान पूर्व में कई ऐसे कार्य कर चुके हैं और कई ऐसे बयान दे चुके हैं जिसे लोग देश विरोधी बता रहे हैं। ऐसे कई मौके आए हैं जब आमिर खान ने अपने वक्तव्य से लोगों का दिल दुखाया है। उन्होंने धार्मिक रूप से भी लोगों की भावना को आहत पहुंचाया है। आईए हम आमिर खान द्वारा दिए गए हैं कुछ ऐसे वक्तव्य व कार्य की चर्चा करते हैं जिसे लोग देश विरोधी बता रहे हैं… Boycott Lal Singh Chaddha

फिल्म पीके का दृश्य

लोग फिल्म पीके का एक दृश्य साझा कर रहे हैं और उसे भगवान का अपमान माना जा रहा है। जिस समय यह फिल्म रिलीज हुई थी उस समय भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था और आज भी लोगों के मन में उसके लिए आमिर खान के प्रति नफरत की भावना है। लोग कहते हैं कि आमिर खान ने उस दृश्य में भगवान का अपमान किया है और हिंदू धर्म की भावना को आहत किया है। – Boycott Lal Singh Chaddha

यह भी पढ़ें:-किराए पर नहीं मिला प्लेन तो इंजीनियर ने घर में हीं बना डाला 4 सीटर प्लेन, घूमने में कार के बराबर आता है खर्च

शिवलिंग पर दूध ना चढ़ाने वाला बयान

एक समय टीवी पर “सत्यमेव जयते” नाम का चर्चित शो चलता था जिसके होस्ट आमिर खान थे। उस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि हम यदि भगवान शिव पर ₹20 का दूध ना चढ़ाकर उससे किसी गरीब को खाना खिला दें तो ज्यादा बेहतर है। इस बयान के आते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था और लोगों के मन में आज ही आमिर खान के द्वारा दिया गया वह बयान बसा हुआ है और लोग उस बयान को साझा कर कह रहे हैं कि लाल सिंह चड्ढा फिल्म ना देखने के बजाय उस पैसे से हम किसी गरीब को खाना खिला देंगे।

तुर्की के राष्ट्रपति से मुलाकात

जैसा कि कहा जाता है कि पाकिस्तान और चीन के बाद तुर्की भारत का सबसे बड़ा दुश्मन है। फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” की शूटिंग तुर्की में भी हुई थी और उसी वक्त 2020 में आमिर खान द्वारा तुर्की के राष्ट्रपति से मुलाकात करना लोगों को बिल्कुल भी रास नहीं आया। उस समय का विरोध आज भी लोगों के मन में बसा हुआ है और उनके फिल्म के बॉयकाट करने के प्रमुख कारणों में से एक है। – Boycott Lal Singh Chaddha

देश में लगता है डर

आमिर खान ने एक शो के दौरान यह वक्तव्य दिया था कि मेरी पत्नी किरण राव कहती है कि हमें अब इस देश में डर लगता है, हमें कहीं और चले जाना चाहिए। इस बयान को देते हीं उस समय आमिर खान का जबरदस्त विरोध हुआ था और लोग उन्हें देश से बाहर चले जाने की सलाह दे रहे थे। उनका यह वक्तव्य लोगों के मन में घर कर गया जो आज तक निकल नहीं पाया है।

फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान भी अहम भूमिका में है। अब करीना कपूर को उनको द्वारा पूर्व में दिए गए बयानों पर उनको लोगों द्वारा घसीटा जाना भला कैसे रुक सकता था। एक समय वह बॉलीवुड में नेपोटिज्म होने की बात कर रही थी। एक बयान में करीना कपूर ने कहा था कि “लोग स्टार किड्स के पीछे भागते हैं, मत जाओ फिल्म देखने”। इस तरह के बयान लोगों के मन में आज भी बसे हुए हैं और लोग उनकी फिल्म ना देख कर उन्हें अपना करारा जवाब देना चाहते हैं। – Boycott Lal Singh Chaddha

कुल मिलाकर कहें तो आमिर खान और करीना कपूर द्वारा पूर्व में दिए गए अपमानजनक बयान ही उनके फिल्म को बॉयकट करने का प्रमुख कारण माना जा रहा है। ऐसे में देखना यह है कि जब 11 अगस्त को फिल्म सिनेमाघरों में लगती है तो लोगों की क्या प्रतिक्रिया होती है और कितनी संख्या में लोग उसे देखने पहुंचते हैं। इन सबके बीच आपको यह बता दें कि फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” को लेकर पूरे देश में उसे बॉयकाट करने का ट्रेंड चल रहा है। – Boycott Lal Singh Chaddha