Thursday, December 14, 2023

सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी गई तो शुरू किए चाय का बिज़नेस, अब हर महीने 2 लाख रुपये कमा रहे हैं

आजीविका चलाने के लिए पैसे बहुत हीं अहम भूमिका निभाते हैं। बिना पैसे के इस दुनिया मे जीवन जीना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य है। ऐसे में यदि किसी की नौकरी चली जाए तो उसका हताश होना लाजिमी है। कई लोग तो नौकरी जाने के गम को भूला भी नहीं पाते हैं। लेकिन यदि बिना हताश हुए जीविकोपार्जन के लिए दूसरे विकल्प की खोज की जाए तो वह अवश्य मिलती है और उसमें निरन्तरता से प्रयास किया जाएं तो सफलता भी अवश्य हीं मिलती है।

आज इस कहानी के माध्यम से हम आपको एक ऐसे हीं शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी नौकरी को खो देने के बाद बिना हताश हुए एक नई शुरुआत की और आज वह उस कार्य से प्रति महीने 2 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं।

tea selling

रेवन शिन्दे का परिचय

रेवन शिन्दे (Reven Shinde) महाराष्ट्र के पुणे (Pune) के रहनेवाले हैं। उन्होनें बताया कि 6 वर्ष पूर्व हीं वह काम की खोज में अपने भाई-बहनों के साथ पुणे आए थे। वहां वह पिंपरी चिंचवाड़ की एक लॉजिस्टीक कम्पनी में 12 हजार रुपये प्रति महीने की तन्ख्वाह से सिक्यूरिटीज गार्ड की नौकरी करने लगे। लेकिन वर्ष 2019 के अन्तिम माह दिसंबर में वह कम्पनी बंद हो गई जिसकी वजह से उनकी नौकरी चली गई। हाथ से नौकरी जाने के बाद रेवन ने एक स्नैक्स सेंटर में कार्य करना आरंभ किया।

यह भी पढ़ें :- दिल्ली की अच्छी खासी नौकरी छोड़, घर पर बेकरी का काम शुरू की, आज लाखों में कमा रही है: बिज़नेस आईडिया

नौकरी जाने के बाद शुरु किया चाय का स्टार्टअप

रेवन ने बताया कि 15 मार्च को एक जगह किराए पर लेकर पिंपरी में स्नेक्स और टी कॉर्नर शुरु किया। इसी बीच देश में कोरोना महामारी की वजह से लॉक डाउन लग गया जिसमें उनकी सारी बचत भी खत्म हो गई। उसके बाद लॉक डाउन के बीच हीं जून 2020 में रेवन ने अपने पैरों पर फिर से खड़ा होना शुरु किया।

Reven Shinde tea seller

मुफ्त में पिलाई चाय

रेवन ने बताया कि कोविड-19 की वजह से लोग निकटतम चाय विक्रेताओं से संपर्क करने में संदेह करते थे। उस दौरान लगभग 2 महीने तक उन्होंने लोगों को मुफ्त में चाय पिलाई। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान रेवन ने बताया कि कोरोना के लॉक डाउन मे बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लेकिन जब नियम में छुट मिली तो बिजनेस दौङ पड़ा। रेवन ने कहा, “लॉकडाउन में ढ़िलाई के दौरान कार्यालयों में लोगों को चाय मिलना बहुत कठिन हो गया था। हमने लोगों की प्रतिक्रिया देखने के लिए आरंभ मे मुफ्त में चाय और कॉफी देने का फैसला किया। धीरे-धीरे कारोबार जोर पकड़ता गया और वर्तमान में हमारे 5 कर्मचारी दिन भर में 700 कप से अधिक चाय की बिक्री करते है।”

प्रति महीने 2 लाख रुपए की कमाई

धीरे-धीरे वक्त गुजरने के बाद रेवन के पास फोन पर भी ऑर्डर आने शुरू हो गए। वह लोगों के बीच अदरक की चाय के साथ कॉफी और गर्म दूध भी सर्व करने लगे। रेवन के चाय के छोटे कप की कीमत ₹6 है तथा बड़े कप की कीमत ₹10 है। रेवन प्रतिदिन 700 कप चाय बेच देते हैं जिसमें ₹2000 का मुनाफा कमाते हैं। रेवन प्रतिमाह ₹200000 का चाय बेच देते हैं जिसमें से उन्हें लगभग ₹50000 का मुनाफा भी हो रहा है।

The Logically रेवन शिन्दे की काबिलियत की सराहना करता है।