सैमसंग लॉच करेगा कल तो बेहतरीन स्मार्टफोन, यहां जानें पूरी डिटेल
सैमसंग जो आज की स्मार्टफोन बनाने वाली टॉप कंपनियों में एक है, कंपनी की तरफ से कल यानी 29 मार्च 2022 को गैलेक्सी A (Galaxy A) सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग दोपहर 12:30 बजे होगी। अगर आप इस लाइव इवेंट को देखना चाहते है तो सैमसंग इंडिया के सोशल मीडिया चैनल, ट्विटर और सैमसंग के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर देख सकते है। सैमसंग का लॉन्च इवेंट देश के अलग-अलग हिस्सों जैसे कोलकाता, बैंग्लोर, हैदराबाद और चेन्नई में आयोजित होगा।
कौन से स्मार्टफोन की होगी लॉन्चिंग
सैमसंग गैलक्सी A33 (Samsung Galaxy A33) और सैमसंग गैलेक्सी A73 (Samsung Galaxy A73) 5G स्मार्टफोन को कल के इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। दोनों डिवाइस को पहले ही अब्रॉड में लॉन्च किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें :- Realme लॉन्च करने जा रही बहुत सस्ता स्मार्टफोन, 5000 mAh बैट्री के साथ 4GB रैम, कीमत चौंकाने वाला
सैमसंग गैलक्सी A33
सैमसंग गैलेक्सी A33 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो 6.4 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा। फोन का स्क्रीन रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन एक पंच-होल कटआउट के साथ आएगा। इन स्मार्टफोन को क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, एक 5MP मैक्रो लेंस दिया गया है। इसके अलावा 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में एक 13MP फ्रंट कैमरा सेटअप दिया जाएगा। स्मार्टफोन को एक्सीनोस 1280 (Exynos 1280) SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन में 8GB रैम सपोर्ट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन का वजह 186 ग्राम है। जबकि थिकनेस 8.1mm है।
यह भी पढ़ें :- 31 मार्च को लांच हो रहा है One Plus 10 Pro, फोन लेने की सोच रहे हैं तो पहले यह देख लीजिए
सैमसंग गैलेक्सी A73
सैमसंग गैलेक्सी A73 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन एक 6.7 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी। इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन एक पंच-होल कटआउट के साथ आएगा। फोन के फ्रंट में 32MP कैमरा दिया गया है। फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन 108MP मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 12MP अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा 5MP के डेप्थ और मैक्रो लेंस दिए जाएंगे। फोन स्नैपड्रैगन 778G (Snapdragon 778G SoC) चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000 mAh बैटरी मिलेगी, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। दोनों स्मार्टफोन एंड्राइड 12-बेस्ड OneUI 4.1 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। फोन IP67 रेटिंग के साथ आता है।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।