इन्सान के भीतर का हुनर ही उसे औरों से अलग बनाता है और आप सभी ने इस बात के कई उदाहरण भी देखे होंगे। आज अनेकों लोग ऐसे हैं जो अपने अलग अंदाज की वजह से सुर्खियां बटोर चुके हैं। यह आर्टिकल भी एक ऐसे ही शख्स की है जिसका अंदाज देखकर आप भी उसके कायल हो जाएंगे।
कौन है वह शख्स?
हम बात कर रहे हैं संतोष कुमार चौरसिया (Santosh Kumar Chaurasiya) की, जो पेशे से इडली सेलर हैं। वह नवादा जिले के हरिया गांव के रहनेवाले हैं और साल 2006 से परिवार के जीवनयापन के लिए पटना (Patna) के चिड़ईयाटार पूल (ChiraiyaTar Pool) पर इडली बेचने का काम करते हैं।
ग्राहकों की गाने और कहानियां भी सुनाते हैं Viral Idli Wala
The Indian Stories ने उनकी स्टोरी को कवर किया है जिसमें संतोष जी का इडली (Idli) बेचने का अनोखा अंदाज साफ-साफ देखा जा सकता है। वह इडली बेचने के साथ ही ग्राहकों को अपने अनोखे अंदाज में संगीत और कहानियां भी सुनाते हैं जिससे लोगों के मुंह के स्वाद के साथ-साथ उनका दिल भी बहल जाता है।
Viral Idli Wala संतोष कुमार चौरसिया जी के अनोखे अंदाज का वीडियों देखें-
यह भी पढ़ें:- पटना की ग्रेजुएट चायवाली ने लंबे समय बाद किया शानदार वापसी, पटना समेत अलग-अलग जगहों पर खोला 4 आउटलेट्स
सबसे पहले गिलहरी को खिलाते हैं इडली
संतोष कुमार चौरसिया (Santosh Kumar Chaurasiya) पढ़े-लिखे नहीं हैं इसके बावजूद भी वह मानवता का अर्थ समझते हैं और इसिलिए वह प्रतिदिन सबसे पहले एक गिलहरी को इडली खिलाते हैं। गिलहरी को इडली खिलाने के बाद ही वह इडली बेचना शुरु करते हैं।
महज 20 रुपये में लोगों को खिलाते हैं इडली
The Indian Stories के अनुसार, Viral Idli Wala संतोष कुमार जी महज 20 रुपये में इडली बेचते हैं और उनका कहना है कि उनके इडली जैसा स्वाद कहीं और नहीं मिल सकता है। इस बात का वह दावा भी करते हैं कि यदि उनके स्वाद से बेहतर कहीं इडली मिल जाए तो वह लाखों रुपये का इनाम देंगे।
यदि आप भी पटना के रहनेवाले हैं या पटना जा रहे हैं तो ChiraiyaTar Pool पर संतोष कुमार चौरसिया जी के इडली का स्वाद जरुर चखें।