Home Inviduals

अमेरिका से वापस लौटे बिहार, सत्तू का कारोबार शुरू कर 15 लाख का टर्नओवर बनाये

हमारे देश का हर राज्य कोई ना कोई अनाज उगाने के लिए प्रसिद्ध हैं। जैसे सत्तू की बात करते हीं हमारे मन में बिहार (Bihar) का नाम आता है। सत्तू के लिए बिहार प्रसिद्ध है। वहाँ चना की खेती खूब होती है जिससे सत्तू बनाया जाता है। सत्तू को देसी एनर्जी ड्रिंक भी कहते हैं। सत्तू हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा फायदेमन्द होता है। यह देख सचिन ने लोगों तक शुद्ध सत्तू पहुँचाने का फैसला किया।

सचिन कुमार (Sachin kumar)

सचिन ने मुंबई ( Mumbai) तथा दिल्ली (Delhi) से अपनी पढ़ाई पूरी की। एमबीए (MBA) की डिग्री लेने के बाद उन्हें अमरीका (America) से अच्छी नौकरी का ऑफर मिला। सचिन अमरीका गए परंतु कुछ हीं दिनों में वो अपने देश वापस आ गए। वह अपने देश में ही कुछ करना चाहते थे। सचिन ऐसा काम करना चाहते थे जिसमें वो लाभ के साथ-साथ बिहार के संस्कृति को भी दुनिया के सामने ला सके।

सचिन ने सत्तुज का किया शुरूआत

सचिन ने सत्तु उगाने का फैसला किया। उन्होंने अपना एक ब्रैंड बनाया जिसका नाम सत्तुज (Satuj) रखा। वो चाहते थे की लोगों को शुद्ध सत्तू मिल सके इसके लिए उन्होंने सत्तू बेचना शुरू किया। केवल एक ही साल में उनका टनओवर 15 लाख के आकरे को पार कर गया।

Sachin kumar selling Sattuz

सचिन ने अपनाय्ए ऑनलाइन तरीके

सचिन ने जब देखा कि उनके सत्तु को लोग पसंद कर रहे हैं तो उन्होंने इसको ऑनलाइन तरीके से जैसे अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पे भी बेचना शुरू किया। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी सचिन को कामयाबी हासिल हुई। उसके बाद सचिन बताते हैं कि उन्होंने अपने सत्तू का सैंपल 10 अन्य देशों में भेजा। कुछ दिनों में उनके सत्तू एयरपोर्ट तथा रेलवे स्टेशन पर भी मिलने लगेगा, सिर्फ इतना ही नहीं उनके सत्तू कुछ दिनों में न्यूयॉर्क ( New York) तक पहुंच जाएगा। सचिन की सत्तू सिंगापुर (Singapore)और थाईलैंड (thailand) जैसे देशों तक पहुँच चुका है।

यह भी पढ़े :- भाई बहन ने बनाया अनूठा मशीन, कसरत करने के साथ ही पीसता है आटा

सचिन ने ली पहले पूरी जानकारी

सचिन इसकी शुरुआत करने से पहले काफी अच्छे तरीके से तहकीकात कर चुके थे उन्होंने इसकी पैकिंग तथा ब्रांडिंग का खास ख्याल रखा था। वह लोगों से इसके बारे में फीडबैक भी लेते हैं। जिससे वो लोगों की राय जान पाए।

सचिन हो चुके हैं सम्मानित

सचिन ना सिर्फ अकेले बल्कि उनके साथ 10 और लोग भी काम करते हैं। सचिन के इस कामयाबी पर उन्हें स्टार्टअप नायक और बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव जैसे अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

सचिन ने की पोर्टल की शुरूआत

सचिन ने एक bangletangle. in नामक पोर्टल की शुरूआत की। यहाँ पे सचिन हँडिक्रफ्ट तथा मिथिल पेंटिंग बेचते हैं। वह देखते थे की इन कलाकारों को उनके मेहनत के हिसाब से आमदनी नहीं हो पाता था। उन कलाकारों को उनके प्रोडक्ट के सही कीमत दिलाने के लिए सचिन ने इस पोर्टल की शुरूआत की। जिससे उनकी मेहनत व्यर्थ ना हो।

The Logically सचिन कुमार की देश भक्ति को नमन करता है।

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

1 COMMENT

Comments are closed.

Exit mobile version