आजकल युवाओं में स्टार्टअप (Startup) शुरु करने की होड़ लगी है तभी तो आए दिन कोई न कोई नया स्टार्टअप सामने आ रहा है। अब युवा दूसरों के अंडर नौकरी करने के बजाय वे खुद का व्यवसाय शुरु करने की सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं और खुद के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार मुहैया कराते हैं।।
स्टार्टअप की इस दुनिया में अभी तक आपने कई अलग-अलग व्यवसाय के बारें में सुन चुके हैं। लेकीन चाय का स्टार्टअप कुछ ज्यादा ही फेमस है जैसे ग्रेजुएट चाय वाली, MBA चायवाला आदि। ऐसे ही अटपटे नाम के साथ अब एक और नया स्टार्टअप शुरु हुआ है जिसका नाम है “MBA मखाना वाला” (MBA Makhana Wala)। तो इसी कड़ी में चलिए जानते हैं इस स्टार्टअप के बारें में-
MBA मखाना वाला, बिहार
हम बात कर रहे हैं श्रवण कुमार राय (Shravan Kumar Ray) की,जो बिहार (Bihar) के दरभंगा जिले के रहनेवाले हैं और वह MBA मखानावाला के नाम से काफी मशहूर हैं। उन्होंने पहले फास्ट फूड ऐंड टेक्नोलॉज़ी से इन्जीनियरिंग और फिर मास्टर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद उन्हें लाखों की पैकेज वाली नौकरी मिली लेकीन उन्होंने नौकरी छोड़कर स्टार्टअप शुरु करने का फैसला किया।
नौकरी छोड़ शुरु किया स्टार्टअप
श्रवण कुमार (Shravan Kumar Ray, MBA Makhana Wala) ने लाखों की नौकरी छोड़ स्टार्टअप की दुनिया में कदम रखा और सुपर फूड मखाने से बननेवाले उत्पादों का व्यवसाय शुरु किया। हालांकि स्टार्टअप शुरु करने के बाद उसे पहचान दिलाने के लिए नाम की जरुरत थी ऐसे में उन्होंने अपने इस स्टार्टअप का नाम काम से जोड़कर रखा ‘MBA मखाना वाला’ (MBA Makhana Wala)।
यह भी पढ़ें:- छोटे स्तर पर शुरू किया बम्बू का बिजनेस, आज पूरे देश भर में फैले चुका है कारोबार
कैसे आया मखाने का व्यवसाय शुरु करने का विचार?
सभी इस बात से वाकिफ हैं कि किसी भी काम को करने से पहले उसे करने के लिए कहीं न कहीं से प्रेरणा मिली होती है। श्रवण (Shravan Kumar Ray) भी मखाने का व्यवसाय शुरु करने के बारें में बताते हैं कि, तमिलनाडु के तन्जौर इन्स्टीट्यूट में इन्जीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उन्हें प्रोजेक्ट के तहत पॉपिंग मखाना मशीन पर काम करने का मौका मिला।
उसी समय उनके मन में बिजनेस आइडिया आने शुरु हो गए और उसी दौरान उन्होंने तय किया कि वे मखाना का बिजनेस शुरु करेंगे। इसी सोच के साथ उन्होंने साल 2019 में MBA मखाना वाला से अपना खुद का स्टार्टअप शुरु किया। उनके इस बिजनेस में उनकी पत्नी ने भी इलेक्ट्रिक इन्जीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ श्रवण का साथ दे रही हैं। इस स्टार्टअप के जरिए अब श्रवण कुमार बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं।
बिहारी युवाओं में स्टार्टअप को लेकर जागरुक होने की है जरुरत
श्रवण कुमार (Shravan Kumar Ray) कहते हैं बिहार के अधिकांश युवाओं का सपना सरकारी नौकरी हासिल करना होता है और वे इसी के पीछे भागते हैं। वहीं जब इसमें असफलता हाथ लगती है तो प्राइवेट नौकरी की ओर रुख करते हैं। लेकिन अब उन्हें जागरुक होने की जरुरत है क्योंकि वे खुद का व्यवसाय शुरु करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, वे एक महीने में लाखों की नौकरी को ठुकराकर अपना व्यवसाय शुरु किया और अब दूसरों को भी रोजगार देने में सक्षम हैं। खुद का व्यवसाय शुरु करने से युवा वर्ग आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ नई नौकरियां जेनरेट होंगी जिससे कई लोगों को रोजगार का साधन मिलेगा।