Home Community

अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए 1 हजार करोड़ धनराशि एकत्रित, छपवाने पड़े नए कूपन

अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) निर्माण के लिए देश के सभी कोने से लोग बढ़ चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं। समर्पण निधि अभियान में लोगों ने अब तक 1000 करोड़ रुपये (अनुमानित) दान दिए हैं। देश के सभी हिस्सों में कार्यकर्ता चंदा एकत्रित करने के काम में लगे हुए हैं। रामलला के मंदिर निर्माण में हर कोई अपने सामर्थ्य अनुसार भूरी – भूरी कार्य कर रहा है।

 Ayodhya Ram Mandir

प्रतिदिन जमाराशि में हो रहा परिवर्तन

अयोध्या में कार्यशाला का निरीक्षण कर रहे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra trust) के महामंत्री चंपत राय ने मीडिया से बताया कि 15 जनवरी से शुरू हुए समर्पण निधि कार्यक्रम के तहत लगभग 1000 करोड़ रुपए तीनों बैंक अकाउंट में आ चुके हैं। हालांकि चंपत राय का कहना है कि प्रतिदिन आंकड़ों में परिवर्तन होने की वजह से समर्पण निधि राशि के संग्रह की सही राशि नहीं बताई जा सकती। अभी तक इस विषय में बैंक से जानकारी हासिल नहीं की गई है। लेकिन चेक और कूपन के माध्यम से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 1000 करोड़ रुपये रामलला के अकाउंट में आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें :- माता वैष्णो के दर्शन के लिए प्राचीन गुफा के कपाट खोले गए, मान्यतानुसार गुफा में 33 करोड़ देवी देवताओं का है वास

देशभर में सक्रिय है इतने कार्यकर्ता

1 लाख 50 हजार टोलियां राम मंदिर निर्माण के लिए “डोर टू डोर” समर्पण निधि राशि को संग्रह करने में लगाई गई हैं। जबकि 37 हजार कार्यकर्ताओं को बैंक में डिपॉजिट करने के लिए लगाया गया है। दूर-दूर के गांव से कार्यकर्ता शहर में आकर राशि जमा कर रहे हैं।

नए कूपन छपवा रहा राम मंदिर ट्रस्ट

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र ने बताया कि “राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 13 करोड़ से ज्यादा 10 रुपये, 100 रुपए और 1000 रुपये के कूपन छपवाये थे। लेकिन कई राज्यों से सूचनाएं आ रही हैं वहां यह कूपन खत्म होने लगे हैं। जिसके बाद अब राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा नए सिरे से कूपन छपवाये जा रहे हैं।” दक्षिण भारत के लिए मुंबई और हैदराबाद में समर्पण निधि के 10, 100 और 1000 रुपये के कूपन छपवाए गए हैं। डॉ अनिल मिश्र ने बताया कि दक्षिण भारत में समर्पण निधि कार्यक्रम परवान पर है।

इन बैंकों में जमा हो रही है धनराशि

समर्पण निधि राशि को बैंक में जमा करने के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना अकाउंट खुलवाया है। पूरे देश में इन बैंकों की शाखाओं में लोग दिल खोल कर समर्पण निधि जमा कर रहे हैं।

Exit mobile version