Wednesday, December 13, 2023

बिहार के सिमोन बर्जर, कार के बेकार शीशे पर हथौड़े से बना देते हैं कलाकृतियां: गजब की चित्रकारी

कलाकारों द्वारा उकेरी गई कलाकृतियां उनके हुनर और काबिलियत को प्रदर्शित करता है। भारत में कलाकारों की कोई कमी नहीं है। भारत के हर क्षेत्र में कई तरह की कलाओं का प्रदर्शन होता रहता है। इन कलाओं को उद्धृत करने का तरीका भी विभिन्न प्रकार का है। हर किसी का काम करने का अपना एक अलग तरीका होता है।

कुछ ऐसे अलग तरीके से काम करते हैं बिहार के एक कलाकार। दरअसल वह हथौड़े से चित्रकारी करते हैं। इस कलाकार का नाम सिमोन बर्जर (Simone Berger) है। इस कलाकारी को सैटर ग्लास आर्ट कहा जाता है। – Swiss artist Shubham from Bihar creates artwork on laminated glass.

सिमोन हैं एक स्विस आर्टिस्ट

आपको बता दें कि सिमोन एक स्विस आर्टिस्ट हैं और उन्हें इस कला का पहला कलाकार माना जाता है। बिहार के रहने वाले सिमोन की कला से ही प्रेरणा लेकर शुभम वर्मा ने हथौड़ा थामा था। अब वह राज्य कला पुरस्कार के लिए खास कलाकृति तैयार कर रहे हैं। भारत में सैटर ग्लास आर्ट के गिने-चुने कलाकार हैं। शुभम के अनुसार वह इस कला को बनाने वाले देश के पहले और दुनिया के दूसरे कलाकार हैं।

Simon Berger of Bihar Shubham creating art with help of hammer

यह भी पढ़ें :- बाप-बेटे की जोड़ी ने घर पर बना दिया जहाज, इस अद्भुत कला को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं

शीशे पर हथौड़ा मारकर तैयार की जाती है कलाकृति

शुभम जिस प्रकार की कलाकारी करते है वह बेहद मुश्किल और अनोखा है। आपको बता दें कि लेमिनेटेड ग्लास पर तैयार की जाने वाली इस कलाकृति को शीशे पर हथौड़ा मारकर तैयार किया जाता है। इसमें ना तो किसी रंग का इस्तेमाल होता है और ना किसी ब्रश का। छेनी और हथौडे़ से शीशे पर होनेवाली इस कलाकारी में शुभम अपने अद्भुत अंदाज से कभी शीशे पर कभी तेज हथौड़ा तो कभी धीमा हथौड़ा मारते हैं। – Swiss artist Shubham from Bihar creates artwork on laminated glass.

Simon Berger of Bihar Shubham creating art with help of hammer

यह भी पढ़ें :- भारत का वह अनोखा कलाकार जो पेंट से नही बल्कि आग से पेंटिंग बनाता है, यह देश के इकलौते Fire Artist भी हैं: वीडियो देखें

लॉकडाउन के दौरान शुरू किए सैटर ग्लास आर्ट बनाना

शुभम बताते हैं कि ग्लास लेमिनेटेड होने की वजह से वह पूरी तरह से टूटता तो नहीं है, लेकिन उस पर क्रैक पड़ जाता है। यही क्रैक धीरे-धीरे एक आकृति में बदल जाती है। NIFT पटना से साल 2018 में ग्रेजुएट शुभम बिहार और झारखंड के उद्योग विभाग से जुड़े कई योजनाओं पर काम कर चुके हैं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने सैटर ग्लास आर्ट बनाना शुरू किया था।

Simon Berger of Bihar Shubham creating art with help of hammer

राज्य कला पुरस्कार के लिए 600 कलाकारों ने किया आवेदन

इस समय शुभम जो राज्य कला पुरस्कार के लिए आकृति बना रहे हैं, उसमें उन्होंने बिहार के मानचित्र पर भगवान बुद्ध को उकेरा जा रहा है। रिपोर्ट की मानें तो इस साल बिहार में राज्य कला पुरस्कार के लिए 600 कलाकारों ने आवेदन दिया है, जिसमें से एक शुभम भी है। इसके लिए उन्होंने अपनी खास कला को रिसाइक्लिंग से भी जोड़ा है। उन्होंने टूटे विंडसिल्ड का इस्तेमाल अपनी कलाकृति में किया है। – Swiss artist Shubham from Bihar creates artwork on laminated glass.

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।