Home Community

शर्मनाक: 76 वर्षीय माँ को एक छोटे झगड़े में बेटे ने थप्पड़ मारा, महिला की मौत हो गई

आजतक आपने पार्किंग स्पेस(Parking Space) को लेकर दो अंजान लोगों या पड़ोसियों के बीच लड़ाई या हाथापाई की वारदात तो बहुत सुनी होंगी। लेकिन क्या आपने कभी पार्किंग की जगह को लेकर मां-बेटे के बीच विवाद या कहासुनी होते देखी। विवाद भी ऐसा जिसमें एक बेटा अपनी 76 वर्षीय बुज़ुर्ग मां की जान ले ले।

दिल्ली के द्वारका इलाके से एक ऐसा ही शर्मनाक व ह्रदय विदारक वीडियो सामने आया है, जिसमें बेटा अपनी मां से न केवल झगड़ता बल्कि गुस्से में आकर अपनी मां को थप्पड़ मारता दिख रहा है। थप्पड़ इतना तेज़ मारा गया कि मां गश खाकर ज़मीन पर गिर गई और उसकी मौत हो गई।

पार्किंग को लेकर मां-बेटे में हुआ था विवाद

दरअसल, ये पूरी घटना दिल्ली के बिंदापुर इलाके (Bindapur Area in Delhi) की है। यहां एक मकान में अवतार कौर(Awtar Kaur) नाम की 76 वर्षीय महिला ग्राउंड फ्लोर पर रहती हैं और फर्स्ट फ्लोर पर उनका बेटा-बहू। बुधवार यानि 15 मार्च को पार्किंग स्पेस को लेकर मां-बेटे में विवाद हो गया था।

Son slapped his 76 year old mother

आरंभ में विवाद शांत कराने के लिए पुलिस को कॉल किया गया

पार्किंग को लेकर शुरु हुए विवाद को शांत कराने के लिए पुलिस को बुलाया गया। यूं तो पुलिस के आने तक आपस में ही सारा मामला सुलझा लिया गया था और शिकायत वापस ले ली गई थी। लेकिन, कुछ समय बाद ही अवतार कौर का बेटा रणबीर और उनकी बहू ने फिर से अपनी मां के साथ कहा-सुनी शुरु कर दी।

जबानी बहस ने लिया फिज़िकल रुप

दोबारा शुरु हुई जबानी लड़ाई ने इस बार इतना क्रूर रुप ले लिया कि गुस्से में आकर रणबीर ने अपनी वृद्धा मां को थप्पड़ जड़ दिया और वो अपना संतुलन खोकर ज़मीन पर गिर पड़ीं। बहू ने सास को उठाने की कोशिश भी की लेकिन वो न उठ सकीं।

डॉक्टरों ने अवतार कौर को मृत घोषित कर दिया

थप्पड़ इतना तेज़ मारा गया था कि बूढ़ी मां उसे बर्दाश्त न कर पाई और गश खाकर ज़मीन पर गिर पड़ी। ऐसे में उन्हे उठाकर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अवतार कौर को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढें :- भाभी ने दूसरी माँ होने का फर्ज निभाया, देवर को एक किडनी दान देकर उसकी जिंदगी बचाई

IPC की धारा 304 के तहत रणबीर पर मामला दर्ज किया गया है

इस दर्दनाक व शर्मनाक मामले के बाद रणबीर के खिलाफ पुलिस में IPC की धारा 304 के तहत गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है मामला

इसे सबूत के तौर पर समझा जाये या फिर समाज के द्वारा रणबीर जैसे हिंसक प्रवृति के कपूत को शर्मिंदगी का अहसास कराने का माध्यम कहा जाये। लेकिन एक सकारात्मक बात यह रही कि पूरा मामला गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया और अब यह घटना पूरे समाज में चर्चा का विषय बना गई है।

अर्चना झा दिल्ली की रहने वाली हैं, पत्रकारिता में रुचि होने के कारण अर्चना जामिया यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं और अब पत्रकारिता में अपनी हुनर आज़मा रही हैं। पत्रकारिता के अलावा अर्चना को ब्लॉगिंग और डॉक्यूमेंट्री में भी खास रुचि है, जिसके लिए वह अलग अलग प्रोजेक्ट पर काम करती रहती हैं।

Exit mobile version