Sunday, December 10, 2023

कचरे से व्यापार: घर बैठे 15000 रूपये लगाकर कचरे से कमाएं करोड़ों रूपये

बहुत से लोग चाहते हुए भी बिजनेस नहीं कर पाते क्योंकि कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए पहले एक बड़ी रकम की जरूरत पड़ती है, लेकिन आज हम एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसे 15,000 रुपये में शुरू करके हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं।

दरअसल यह बिजनेस हैं वेस्ट मैटेरियल का जिससे हर महीने लाखों रुपये कमाया जा सकता है। यह कम लागत में ज्यादा लाभ कमाने का बेहतर विकल्प है। जिस कचरे और वेस्ट को लोग बेकार की चीज समझते हैं या उसे फेंक देते हैं यदि उससे बिजनेस हो और कैसे कमाएं जाएं तो इससे बेहतर बात और क्या होगी। इस तरह का बिजनेस आप होम कचरा से शुरू कर सकते हैं। – By recycling business, you can earn millions in low cost.

बेकार पड़ी चीजों से किया जा सकता है बिजनेस

जानकारों की मानें तो व्यापार विचारों को रीसाइक्लिंग करना बहुत जरूरी है। अब हम आपको इस बिजनेस के बारे में बताते है। इस व्यवसाय का दायरा बहुत बड़ा है। यहां तक कि दुनिया भर में लगभग दो अरब टन सालाना उत्पादित होते हैं, लेकिन भारत में केवल 27.7 मिलियन टन कचरे का उत्पादन होता है। दरअसल यह एक बेकार पड़ी चीजों को दुबारा प्रयोग लायक बनाने का मुहिम है। आपको बता दें कि इस बिजनेस में लोग लाखों कमा सकते है।

Start Business from wastes earn crores

इस तरह करे रीसाइक्लिंग बिजनेस की शुरूआत

रीसाइक्लिंग बिजनेस को शुरू करने के पहले आपको अपने आस-पास की बेकार पड़ी चीजों को स्टोर करना होगा। अब आप वेस्ट विश म्यूनिसिपल ले सकते हैं। इसके अलावा कई ग्राहक अपशिष्ट उत्पाद प्रदान करते हैं। अब आप उसे एक ही रंग के विभिन्न डिजाइन भी बना सकते है। बेकर पड़ी चीजों से बहुत कुछ बनाया जा सकता है, जैसे एक टायर का प्रयोग बैठने की कुर्सी के निर्माण के लिए किया जा सकता है और उसी की कीमत अमेज़ॅन पर 700 रुपये है। इसके अलावा शिल्प, लकड़ी के शिल्प, केतली, कांच, शिविर आसानी से बना सकते है।

यह भी पढ़ें :- IITian ने अमेरिका की नौकरी छोड़ भारत ने डेयरी फार्म शुरू किया, 20 गाय से शुरू कर 44 करोड़ की कमाई करते हैं

रीसाइक्लिंग प्रोडक्ट के जरिए कर सकते है अच्छी कमाई

इस तरह के रीसाइक्लिंग प्रोडक्ट बना कर ई-कॉमर्स कंपनी इसे अमेजन और फ्लिपकार्ट पर बेचती है। आपको बता दें कि इसे इंटरनेट और ऑफलाइन दोनों ही तरीको से बेचा जा सकता है। रिपोर्टों के मुताबिक, पिस्सू डॉट कॉम शुबम के स्टार्टअप (कबड्डी! कॉम स्टार्टअप) ने व्यवसाय शुरू करने के बारे में बात की है। शुभम बताते हैं कि शुरुआत में उन्होंने तीन लोगों के साथ घर-घर वाली कारें लेना शुरू किया, जिससे आज वह आठ लाख रुपया महिना कमाई कर रहे है और कंपनी 40 महीनों में 50 टन अपशिष्ट उठाती है। – By recycling business, you can earn millions in low cost.

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।