Home Community

धार्मिक ठेस पहुंचने पर लोगों ने जताया गुस्सा, तांडव के डायरेक्टर ने मांगी माफी

सभी को अपने मनोरंजन के लिए फ़िल्म देखना बेहद पसंद है। प्राय: लोग सिनेमाघरों में अपनी पसंद के मुताबिक सिनेमा देखने जाते हैं। लॉक-डाउन के दौरान सिनेमा घर बन्द थे तब लोगों के मनोरंजन के लिए ज़्यादातर वेब सीरीज रिलीज हुई जिस कारण लोगों का मनोरंजन जारी रहा। वैसे भी अब तक कई ऐसे वेब सीरीज आ चुके हैं जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया है।

विवादों में फंसे अली अब्बास जफर

इस फ्राइडे को जो वेब सीरीज रीलीज हुई है उस पर विवाद बढ़ने लगा है। इस वेब सीरीज का नाम है “Tandav”। इसमें डिम्पल कपाड़िया, जीशान अयूब और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में है। लोगों का मानना है कि इसमें हिंदुओं के धार्मिक भावनाओं को ठेस पँहुचाने वाले दृश्य हैं। इस वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने बढ़ते विवादों को देख माफी मांगा है।

Tandav web series

लिखा माफीनामा

अली अब्बास जफर ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे उन्होंने लिखा कि ” हमारा ऐसा कोई उद्देश्य नहीं था कि किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया जाए। अगर आपको ठेस पहुंची है तो इसके लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं।

यह भी पढ़ें :- चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना और दिखना पड़ेगा महंगा, ऑपरेशन मासूम का रवैया हुआ सख्त, कई आरोपी गिरफ्तार

रीलीज होने के तुरंत बाद उठी बैन करने की मांग

आज उस वेब सीरीज को रीलीज हुए पांच दिन हीं हुए हैं लेकिन यह रीलीज के तुरंत बाद विवादों में आ गया। सीरीज़ देखने के उपरांत लोग ने इसके लिए अपने विचार रखने लगे। अधिक मात्रा में लोगों को यह सीरीज पसन्द नहीं आई और उन्होंने इसे बैन करने की अपील की। हालांकि कुछ लोगों को यह सीरीज पसन्द भी आया।

हुआ मामला दर्ज

ऐसा नहीं है कि ये पहली बार हुआ है इसके पूर्व भी इस सीरीज में शामिल हुए सितारों के खिलाफ लखनऊ में मामला लिखित हुआ है। यूपी गवर्मेंट की ओर से उन्हें गिरफ्तार करने का कोशिश भी की जा रही है। स्वामी चक्रपाणि जो कि हिन्दू महासभा के अध्यक्ष हैं उन्होंने भी सीरीज में मौजूद कलाकारों के प्रति प्रश्न उठाए हैं।

Tandav के खिलाफ प्रदर्शन तेज होता जा रहा है अब देखना यह है कि सरकार और वेब सीरीज के निर्माताओं का रूख क्या रहता है।

Khushboo loves to read and write on different issues. She hails from rural Bihar and interacting with different girls on their basic problems. In pursuit of learning stories of mankind , she talks to different people and bring their stories to mainstream.

Exit mobile version