हमारे देश के किसान लगभग 44 दिनों से कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए प्रदर्शन कर रहें हैं। वे कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ हैं और MSP की लिखित गारंटी देने की अपनी मांग पर अड़े हैं। वहीं सरकार इस समस्या को सुलझाने का लगातार प्रयास कर रही है।
इस आंदोलन के दौरान किसानों को बहुत सारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है, खाने-पीने से लेकर रहने की जगह तक में उन्हें एडजस्ट करना पड़ रहा है। किसान आंदोलन में शामिल एक किसान को जब अपने घर की कमी मसहूस हुई तो उन्होंने ट्रक को आलीशान भवन में तब्दील कर दिया।
यह भी पढ़ें :- प्रदर्शन स्थल के समीप ही शुरू किए खेती, किसान आंदोलन के किसान हर तरह से हैं तैयार
इस प्रदर्शन के दौरान किसान हरप्रीत सिंह को जब अपने घर की कमी महसूस हुई तो तब उन्होंने अपने ट्रक को अस्थाई घर का रूप दिया। उनके इस घर में बेड, सोफ़ा, टीवी, शौचालय और जरूरत के मुताबिक सभी चीज़ें उपलब्ध है। उन्हें अपना यह घर बनाने में लगभग 2 दिन का वक़्त लगा जिसमें उनके एक दोस्त ने भी उनकी सहायता की।
एक नियूज़ चैनल से वार्तालाप के दौरान हरप्रीत सिंह ने कहा, “मैं अपने बड़े भाई के कहने पर 2 दिसंबर को यहां पहुंचा था। मैंने अपना सारा काम छोड़कर सात दिन तक सिंघु बॉर्डर पर सेवा की। मुझे यहां रहते हुए घर की काफ़ी याद आती थी, तो मैंने सोचा क्यों न ट्रक को ही एक मेकशिफ़्ट अपॉर्टमेंट में तब्दील कर दिया जाए।”
हरप्रीत जी ने सिंधु बॉर्डर पर “गुरुद्वारा साहिब रिवरसाइड कैलिफोर्निया लंगर” सेवा चलातें हैं। उनके द्वारा सभी को चाय, नाश्ता भी कराया जाता है। इनका लंगर प्रतिदिन 10 हज़ार व्यक्तियों की मदद करता है।