Home Farming

हरियाणा के दो युवाओं ने नौकरी छोड़कर शुरू की केसर की खेती, लाखों की आमदनी के साथ दूसरों के लिए बनें प्रेरणा

Two youths Naveen and Praveen started saffron cultivation

केसर की गणना विश्व के बेहद कीमती मसालों में होती है। यूं तो इसका अधिक उत्पादन कश्मीर में होता है लेकिन हरियाणा के दो युवकों ने अपने छत पर अद्भुत कार्य किया है, केसर को उगाकर। ये दोनों युवा पहले नौकरी करते थे लेकिन उन्होंने इसे छोड़कर केसर की खेती शुरू की और आज लाखो रुपए कमा रहें।

नौकरी छोड़ शुरू की खेती

नवीन और प्रवीण (Naveen & Praveen) हरियाणा (Hariyana) से ताल्लुक रखते हैं। उन दोनों का खून का रिश्ता है ये दोनों खेती से पूर्व नौकरी करते थे। उन्होंने नौकरी छोड़ केसर की खेती के विषय में विस्तृत जानकारी ली जिसके लिए यूट्यूब की सहायता ली। आगे उन्होंने कश्मीर का दौरा किया और केसर के बीज खरीदें। _saffron cultivation

यह भी पढ़ें:-भारत के इस गाँव में बंदरों के नाम पर है 32 एकड़ जमीन, शादी-पर्व में भी आदर से खिलाया-पिलाया जाता है

छत पर किया केसर की बुआई

उनके खेती की विशेषता यह है कि उन्होंने केसर की बुआई के लिए किसी जमीन का चयन नहीं किया बल्कि छत के ऊपर ही केसर के पौधे लगाए। उन्होंने 15 बाई 15 एरिया के छत में केसर की बुआई की और उनका बेहतर तरीके से ध्यान रखे। उन्होंने पौधों के अनुकूल वातावरण का निर्माण किया ताकि पौधे नष्ट ना हो। काफी देखरेख के बाद उनके केसर तैयार हुए और उन्होंने सैकड़ो के भीड़ में अपनी अलग पहचान बनाई। _saffron cultivation

कीमत है 3 लाख रुपए प्रति किलो

उन्होंने लगभग 100 किलो केसर के बीज की बुआई की थी, जिससे वे 6 से 9 लाख रुपए आसानी से कमा रहे हैं। अगर केसर की बात करें तो मार्केट में यह 3 लाख रुपए प्रति किलोग्राम बिकता है। ये सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी डिमांडेबल है। केसर के उपयोग से फेस मास्क, तेल, साबुन, आदि का निर्माण किया जाता है। कुछ लोगों को केसर को दूध में मिलाकर भी खाना पसंद है। ये औषधीय गुण से भरपूर होता है जिस कारण इसका दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। _saffron cultivation

यह भी पढ़ें:-पति की मौत के गहरे सदमे के कारण चली गई डिप्रेशन में, फिर खुद को सम्भाला और अब पावर लिफ्टींग में जीता गोल्ड मेडल

अगर आप भी खेती में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो केसर की बुआई कर महीनों के लाखों रुपए कमा सकते हैं। साथ ही अन्य लोगों को इस खेती से जोड़ भी सकते हैं। _saffron cultivation

Exit mobile version