Wednesday, December 13, 2023

ये हैं भारत के कुछ अजीबो-गरीब स्टार्टअप्स, खुद की शादी में पैसे कमाने से लेकर अंतिम संस्कार की व्यवस्था तक

अब भारत के युवा डॉक्टर-इंजीनियर बनने के साथ-साथ एंटप्रोन्योर बनने में भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसका परिणाम है शार्क टैंक इंडिया जैसा शो देश में काफी हिट हुआ। आए दिन नए-नए स्टार्टअप (Startups) खुल रहे हैं। सरकार भी युवाओं के हुनर को देखते हुए उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए योजनाएं चला रही है। भारत में अक्सर चीजें सीधे तरीके से नहीं होता। उसमें कुछ न कुछ अतरंगी ट्विस्ट जरूर होते हैं। यूनिक आइडिया की तलाश में भारतीयों ने इतने क्रेजी स्टार्टअप्स की नींव डाली है कि कोई भी हैरान रह जाएगा। – Some unique startups started by youth in India.

  1. सिंगल्स के लिए भी अब उपलब्ध है कमरा

भारत में युवा मोहब्बत तो करते है, लेकिन उन्हें कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि प्रेमी जोड़े अगर पार्क जाएं तो उन्हें कई तरह की फजीहतें उठानी पड़ती हैं। घर पर माता-पिता का डर मॉल में आंटी-अंकल के देखने का डर। ऐसे में सिंगल कपल्स के लिए मिलने की कोई जगह ही नहीं है। इस परेशानी को दूर करने के लिए दिल्ली बेस्ड एक स्टार्टअप Stay Uncle ने निकाला। वह सिंगल्स को भी होटल में कमरे प्रोवाइड करवाते हैं। यह होटल 40 से अधिक शहरों में मौजूद है, जिसमें 600 से अधिक होटल ऑन-बोर्ड हैं।

Unique startsup by Indian youth
  1. स्टार्टअप के जरिए अपनी अंतिम संस्कार की व्यवस्था खुद कर सकते

यह तो हम सब जानते है कि किसी की भी मृत्यु होने पर उसके परिवार वाले उनकी अंतिम क्रिया करते है। हालांकि अंतिम क्रिया नाम का स्टार्टअप के जरिए आप अपनी अंतिम क्रिया कि पूरी व्यवस्था खुद ही कर सकते है। इसके जरिए आप एंबुलेंस से लेकर पुजारी तक बुक सकते हैं यानी अपने अंतिम संस्कार की पहले से यहां बुकिंग की जा सकती है। इसके अलावा Mokshshil आपके अपने धर्म के मुताबिक अंतिम संस्कार करने की सुविधा भी देती है।

यह भी पढ़ें :- केरल के शख्स ने घर पर बना डाली Electric Car, महज 5 रु के खर्च में 60 KM का मज़ा लेते हैं

  1. अपने शादी में भी कर सकते है कमाई

एक समय था जब शादियों में केवल खर्च होता, परंतु अब लोग अपनी शादियों से भी पैसा कमा लेते है । JoinMyWedding के जरिए दुनियाभर के लोग भारतीय शादियों का हिस्सा बनने और भव्य सांस्कृतिक समारोहों में शामिल होने के लिए बुकिंग कर सकते हैं। इसमें आने वाली शादियों की लिस्ट पड़ी रहती है। इससे पैसा भी मिलेगा और रिश्तेदारों के आगे आपका भौकाल भी और बढ़ जाएगा।

Unique startsup by Indian youth
Join My Wedding
  1. अब ऑनलाइन दे सकते है श्रद्धांजलि

अगर आप अपने किसी रिश्तेदार या किसी पब्लिक फिगर को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं, तो इसके लिए गुजरात स्थित Shradhanjali.com यहां यूजर अपने दिवंगत प्रियजनों के लिए वीडियो के साथ स्मारक प्रोफाइल, जीवनी, तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं। इसकी कीमत आपको 999 रुपये में एक साल और 3,999 रुपये में पांच साल की मेंबरशिप देता है।

  1. अपने शहर में लीजिए हिमालय की ताजा हवा

अभी तक साफ पानी का बोतल मिल रहा था, लेकिन अब हवा भी मिलने लगी है। शहरों की हवा तेजी से प्रदूषित होने की वजह से अब लोग साफ हवा के लिए तरसते है। ऐसे लोगों के लिए Pure Himalayan Air आपको हिमालय के पहाड़ों और घाटियों से शुद्ध हिमालयन एयर दे रहा है। यह स्टार्टअप (Startups) आपको 10 लीटर की बोतल 550 रुपये में बेचता है, जिसमें केवल 160 शॉट हवा ली जा सकती है।

  1. जानवरों के लिए स्पेशल सोशल मीडिया

कुछ लोग पशुओं से बहुत प्यार करते है और उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं। ऐसे लोगों के लिए Boneafite एक नया कॉन्सेप्ट लाया है, जिसके जरिए लोग अपने पालतू कुत्ते का सोशल मीडिया अकाउंट्स बना सकते हैं। आप उसमे अपने पालतू जानवर की प्रोफाईल तस्वीरें अपलोड कर सकते है तथा उन्हें लाइक कर सकते है। यह दूसरे पेट-पेरेंट्स से मिलने जैसी एक एक्टिविटी है। हालांकि यहां किसी प्रकार की कोई कॉम्पिटीशन नहीं है, जबकि ऑनलाइन कुछ डिस्काउट भी मिलता है।

  • Some unique startups started by youth in India.