Wednesday, December 13, 2023

गार्डेनिंग के लिए मिट्टी तैयार करते वक्त इन खादों का करें प्रयोग, जानें बनाने का पूरा तरीका

आज के दौर में अगर लोगों को थोड़ा सा भी वक़्त मिल रहा है तो वे गार्डेनिंग की तरफ रुख मोड़ रहे हैं। अपने खाली वक्त में लोग पौधों की देख-रेख तथा साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। लेकिन कई बार कुछ लोगों के साथ ऐसा होता है कि उनकी गार्डेनिंग अच्छी तरह से फलते-फूलते नहीं। इसका एक मुख्य और सबसे बड़ा कारण होता है सही मिट्टी का चयन ना करना या फिर मिट्टी को अच्छी तरह तैयार ना करना।

अगर आप भी गार्डेनिंग के शौकीन हैं और चाहते हैं कि आपका गार्डन अच्छी तरह फले-फूले तो हमारे लेख पर बने रहें। इस लेख द्वारा हम आपको बताएंगे कि किस तरह मिट्टी को अच्छी तरह तैयार करें और उर्वरक का निर्माण करें जो पौधों को विकसित कर लम्बी आयु दे। हमें उम्मीद है कि ये टिप्स आपके गार्डेनिंग के लिए लाभदायक होगा। How to make soil for pots

करें ऐसे खाद का उपयोग

अगर आप पौधों की लिए उर्वरक का उपयोग करते हैं इस बात का ध्यान रखें कि मिट्टी में नाइट्रोजन युक्त उर्वरक समाहित हो। ऐसे उर्वरक में पोषक तत्त्व समाहित होते हैं जो मिट्टी तथा पौधे दोनों के लिए लाभदायक होते हैं। -How to make soil for pots

यह भी पढ़ें:-विदेश की नौकरी छोड़ शुरु की ड्रैगन फ्रूट की खेती, अब कमा रहे सालाना लाखों रुपये: खेती-बाड़ी

• गमले में मिट्टी को डालने से पूर्व आप लगभग एक कप नाइट्रोजन युक्त उर्वरक अच्छी तरह मिश्रित कर दें।

• अब इसे गमले में डाले और इसे समतल कर लें।

• अब आपको जो पौधा इस गमले में लगाना है उसे लगा दें।

• आपको इस बात का ध्यान रखना है कि नाइट्रोजन युक्त उर्वरक हमेशा ही मिट्टी में मिश्रित करके ही डाला जाता है ना कि ऊपर।

इस टिप्स को अगर आप 2 से 3 बार माह में भी फ़ॉलो करते हैं तो इससे आपके मिट्टी की उर्वरता कायम रहेगी। How to make soil for pots

गोबर से करें उर्वरक का निर्माण

अगर आप चाहते हैं कि आपके मिट्टी की उर्वरा शक्ति हमेशा कायम रहे तो इसके लिए आपको गोबर से बने खाद का उपयोग करना होगा। वैसे तो गोबर कई प्रकार के होते हैं परंतु अगर आप देसी गाय के गोबर का उपयोग उर्वरक के निर्माण में करते हैं तो इसमें अत्यधिक संख्या में सूक्ष्म जीव पाए जाते हैं जो पौधे की ग्रोथ एवं मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने में लाभदायक होते हैं। How to make soil for pots

यह भी पढ़ें:-भारत में स्थित है एशिया की सबसे बड़ी अंडरग्राउंड लाइब्रेरी, जमीन से 16 फीट नीचे बनी इस लाइब्रेरी में है 9 लाख किताबें

ऐसे बनाएं खाद

• सबसे पहले आपको देसी गाय का गोबर लेना है और इसे मिट्टी में मिक्स कर देना।

• अब इसे गमले में डालें हलांकि इसमें अन्य मिट्टी भी होनी चाहिए।

• जब आप मिट्टी समतल करें तो इस बात का ध्यान रहे कि इसमें आपको 1-2 बार पानी भी डालनी है।

अन्य खाद

• इसके अतिरिक्त आप सरसों की खली को अच्छी तरह मिट्टी में मिक्स कर लें और फिर इसे गमले में मिट्टी के साथ डालकर बराबर करके भी पौधे लगा सकते हैं। यह उर्वरक भी नाइट्रोजन युक्त होता है। How to make soil for pots

• अगर आप गाय के गोबर में दो चम्मच गुड़ को मिलाकर भी अच्छी तरह मिश्रित करते हैं तो यह मिट्टी के अतिरिक्त पौधे के लिए भी लाभदायक होगा।

पौधों के लिए कैल्शियम युक्त स्टोन पाउडर भी बेस्ट उर्वरक होता है।

• इसके अतिरिक्त केले, बरगद तथा पीपल के पत्तों से भी अच्छी तरह खाद का निर्माण होता है जो काफी लाभदायक होता है । How to make soil for pots