Home Community

सभी गांव वालों ने मिलकर किया अनाथ बेटी का कन्यादान, शादी के सारे खर्च गांव वालों ने खुद उठाए और बेटी की तरह विदा किये

बीते कुछ दिनों पहले 20 जून फादर्स डे (Father’s Day) के मौके पर सोशल मीडिया पर खूब सारी पोस्ट शेयर की गई। आखिरकार पिता का प्रेम है ही ऐसा जो खुद अपनी जरूरतों को नजरंदाज कर बच्चों की ख्वाइशों के लिए जीते हैं। लेकिन हर किसी के नसीब में पिता का प्यार नहीं लिखा होता।

दिव्यांग पेंशन और राशनकार्ड पर चल रही थी जिंदगी

झारखंड में सदर प्रखंड के बीरू गांव में रहने वाली दीपंती का बचपन कई कठिनाइयों में गुजरा। माता – पिता के जाने के बाद दीपंती के पास अब एक भाई ही रह गया है जो शारीरिक तौर पर विकलांग है। ऐसे में दिव्यांग पेंशन और पीडीएस से मिलने वाले राशन से दोनों भाई – बहन का गुजारा चल रहा था।

  Villagers helped in daughter marriage

फादर्स डे के दिन अनाथ बेटी का पूरे गांव ने किया कन्यादान

दीपंती के लिए शादी का रिश्ता आया। लेकिन भाई की शारीरिक हालत और आर्थिक तंगी ने इस खुशी पर ग्रहण लगा दिया। ईश्वर को ये मंजूर नहीं था।
कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैन और समाजसेवी प्रेम कुमार को जब यह बात पता चली तो उन्होंने दीपंती की शादी धूमधाम से कराने का फैसला लिया। इसमें जिला प्रशासन का भी अहम योगदान मिला। फादर्स डे के दिन एसडीओ महेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत पूरा गांव इस शादी में शरीक हुआ। बेटी के हाथ पीले भी हुए और गांव वालों ने मिलकर कन्यादान भी किया।

यह भी पढ़ें :- दहेज और पति के भार को ढोती हुई इस दुल्हन के बढ़ते कदम बहुत कुछ बयां कर गए – वायरल तस्वीर

गांव के सभी लोगों ने दिया उपहार

गांव के ही निजी स्कूल के परिसर में यह शादी समारोह संपन्न हुआ जिसमें क्षत्रिय समाज ने विशेष तौर पर मदद की। सभी लोगों ने नए वैवाहिक जोड़े को कुछ न कुछ उपहार देकर कुशल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। इस तरह दीपंती खुशी – खुशी विदा हुई।

कपिल शर्मा के फैन प्रेम कुमार का अहम रोल

आज वह बेटी नए जीवन की शुरुआत कर पाई है उसके पीछे समाजसेवी प्रेम कुमार (Kapil Sharma fan Prem Kumar) की मेहनत की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। छोटी उम्र में ही वह समाज कल्याण के कार्यों में बढ़ चढ़कर योगदान दे रहे हैं। राशन, सैनिटरी पैड से लेकर गरीब असहाय लोगों की जरूरतों को पूरा करने तक। प्रेम कुमार कपिल शर्मा के बहुत बड़े फैन है। उन्होनें बताया कि जिस तरह कपिल अपनी कॉमेडी से लोगों को खुश करते हैं उसी तरह वह भी लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास कर रहे हैं। लोग उन्हें कपिल का फैन प्रेम (Kapil Sharma fan) नाम से जानते हैं। दीपंती की शादी की खबर प्रेम ने ट्वीट की थी जिसपर कपिल शर्मा ने उनकी सराहना की।

Exit mobile version