Home Inviduals

गर्मी से बचने हेतु इस ऑटो चालक का अजीबो-गरीब उपाय, ऑटो के छत पर घास, चक्कों पर लगाएं गमले

Viral story of auto rikshaw driver who decorated his auto with Greenery

गर्मी के मौसम में भीषण गर्मी की चोट से बचाव के लिए लोग बहुत से उपाय करते हैं जैसे एसी, पंखा एवं कूलर आदि लगाना। वैसे तो ये उपाय घर की चार दिवारी तक ही सीमित रहती है और जैसे ही लोग घर से बाहर निकलते हैं उनका सारा सुकून ये तीखी घूप खत्म कर देता है। कुछ अन्तराल के सफर के बाद किसी पेड़ की छाया में रुकना चाहते हैं ताकि गर्मी से थोड़ा सुकन मिल सके। लेकिन अगर हम इस बात पर गौर फरमाएं की जो लोग अपनी आजीविका के लिए पूरा दिन सड़को पर घूमते हैं उनकी क्या हालत होती होगी??

रिक्शाचालक ने हरियाली से सजाया अपना ऑटो

हालांकि जो लोग बाहर रहते हैं वह कुछ-न-कुछ उपाय जरूर करते हैं। हमारे देश में एक रिक्शाचालक ने बेहद सूझ-बूझ एवं समझदारी से गर्मी से निजात पाने में काबिलियत हासिल की है। दरअसल उन्होंने अपने रिक्शा को छोटे-छोटे गमलों तथा घास से इस तरह सजा दिया है कि उन्हें गर्मी कम लगे। इस रिक्शा की खास बात यह है कि यह देखने में बेहद आकर्षक लगता है क्योंकि ये हरियाली से भरा हुआ है। साथ ही यह गर्मी से लड़ने में काफी असरदार भी सिद्ध हो रहा है। उनके इस ऑटो की तस्वीर सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है।

यह भी पढ़ें :- MNNIT प्रयागराज के छात्र को Amazon से मिला 1 करोड़ 18 लाख का पैकेज, जानिए कैसे हासिल की सफलता

एरिक सोलहेम ने किया फोटो शेयर

इस ऑटो चालक की यह फोटो ग्रीन बेल्ट एंड रोड इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष जिनका नाम एरिक सोलहेम है उन्होंने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में यह लिखा है कि, “इस इंडियन ने गर्मी में ठंडक पाने हेतु अपने रिक्शे पर घास लगा दी जो बहुत ही अच्छा है।”

यूजर दे रहें अच्छी प्रतिक्रिया

उनके इस पोस्ट पर काफी यूजर बहुत शानदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ट्विटर यूजर जिनका नाम करुणा तिवारी है, उन्होंने लिखा कि हमें इस तरह के रिक्शा की सड़को और यहां तक कि कॉलोनी में भी जरूरत है। 50 डिग्री सेल्सियस का होना अब नॉर्मल है। हमें इसे रोकने हेतु इस तरह के कदम को अवश्य उठाने चाहिए। एक अन्य यूजर जिनका नाम अरुण है, उन्होंने लिखा कि यह वाकई काफी इनोवेटिव है, दूसरे रिक्शा चालक को भी यह कार्य करना चाहिए क्योंकि यह माह अप्रैल का है और तापमान दिन-प्रतिदिन बढ़ता रहेगा।

Exit mobile version