Wednesday, December 13, 2023

इस शख्स के नहीं है हाथ, पैरों से ड्रम बजाकर जीता सबका दिल, जज्बे को दुनिया सलाम कर रही है : हौसले की उड़ान

“मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।”

उपर्युक्त कथन सत्य है, यदि किसी चीज को करने का दृढ़निश्चय का लिया जाए तो फिर जीवन में कितनी भी चुनौतियां क्यों न आएं, इन्सान अपनी मंजिल तक पहुंच ही जाता है। वहीं उड़ान के लिए हौसलों की जरुरत होती है। हौसलें की उड़ान की एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

आमतौर पर दिव्यांग लोग औरों की तुलना में खुद को कम समझते हैं और अपने आप को हारा हुआ मान लेते हैं। ऐसे में इस प्रकार की सोच रखने वाले लोगों लेकिन इस वायरल वीडियों से शिक्षा लेनी चाहिए।

दरअसल, यह वीडियो एक दिव्यांग व्यक्ति की है। इस वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि एक अपाहिज शख्स बिना हाथ के ही अपने पैरों से धमाकेदार ड्रम बजा रहा है। इस दिव्यांग व्यक्ति के जज्बे और लगन को देखकर सभी लोग उसकी तारिफ करते नहीं थक रहे हैं। संगीत के प्रति लगाव ही है कि शारिरीक दुर्बलता होने के बावजूद भी इस व्यक्ति ने पैरों से ड्रम बजाकर आज लोगों के लिए प्रेरणा की स्त्रोत बना है।

Viral Video of disabled person that playing drum with feet

यह भी पढ़ें :- वन लेग डांसर रेखा : हादसे में गवां दिया एक पैर लेकिन नहीं मानी हार, हौसलें से खुद लिख रही अपनी किस्मत

दिव्यांग व्यक्ति का यह वीडियो IPS दीपांशु काबरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है और लिखा है कि,”हाथ नहीं है तो क्या हुआ? दिल में जब संगीत का जुनून था, तो कोई-न-कोई रास्ता मिलना ही था।” IPS दीपांशु द्वारा शेयर किए इस वीडियो को 4 हजार से अधिक के व्युज मिल चुके हैं वहीं इस वीडियो को लोगों का प्यार भी भरपूर मिल रहा है।

इस वायरल वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी शेयर कर रहें हैं, जिसमें एक शख्स ने लिखा है कि, “उम्मीद कभी भी हमें छोड़कर नहीं जाती, जल्दबाजी में हम ही उम्मीद छोड़ देते हैं।” वहीं एक यूजर्स ने ड्रम पैरों से ड्रम बजाते देखकर उस व्यक्ति के हिम्मत और लगन को सलाम किया है।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।